Edited By Rohini Oberoi,Updated: 22 Oct, 2025 09:13 AM

दिवाली के बाद राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और एनसीआर क्षेत्र की हवा लगातार बेहद खराब (Very Poor) श्रेणी में बनी हुई है जिससे लोगों का दम घुट रहा है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) ने चेतावनी दी है कि अगले तीन दिनों तक यानी 22 से 24 अक्टूबर के...
नेशनल डेस्क। दिवाली के बाद राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और एनसीआर क्षेत्र की हवा लगातार बेहद खराब (Very Poor) श्रेणी में बनी हुई है जिससे लोगों का दम घुट रहा है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) ने चेतावनी दी है कि अगले तीन दिनों तक यानी 22 से 24 अक्टूबर के बीच वायु गुणवत्ता में सुधार की कोई खास उम्मीद नहीं है और यह इसी श्रेणी में बनी रहेगी।
अधिकांश इलाकों में AQI 300 से ऊपर
दिल्ली के अधिकांश निगरानी स्टेशनों पर वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) खतरनाक स्तर पर दर्ज किया गया है।
-
सामान्य स्थिति: दिल्ली के लगभग सभी प्रमुख शहरों में AQI 300 से 400 के बीच बना हुआ है जो बेहद खराब श्रेणी को दर्शाता है।
-
गंभीर स्थिति: कुछ इलाकों में तो प्रदूषण का स्तर 400 के पार भी पहुंच गया है जो गंभीर (Severe) श्रेणी की सीमा है। यह स्थिति फेफड़ों और श्वसन तंत्र के लिए अत्यंत हानिकारक मानी जाती है।
यह भी पढ़ें: Canada Firing: गोलियों की गूंज से दहला कनाडा, इस Punjabi Singer पर हुआ हमला, गैंगस्टर ने किया बड़ा दावा
बेहद खराब श्रेणी (AQI 301-400) में लंबी अवधि तक रहने से श्वास संबंधी बीमारियों वाले लोगों के स्वास्थ्य पर गंभीर असर पड़ सकता है। CPCB ने लोगों से अपील की है कि वे प्रदूषण से बचने के लिए एहतियाती उपाय अपनाएं और खासकर सुबह के समय खुली हवा में जाने से बचें।