Edited By Ramanjot,Updated: 28 Jan, 2026 07:30 PM

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार का आज (28 जनवरी 2026) एक विमान दुर्घटना में निधन हो गया। 66 वर्षीय अजित पवार मुंबई से बारामती जा रहे थे,
नेशनल डेस्क: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार का आज (28 जनवरी 2026) एक विमान दुर्घटना में निधन हो गया। 66 वर्षीय अजित पवार मुंबई से बारामती जा रहे थे, जहां उनका निजी चार्टर्ड विमान (Learjet 45, VT-SSK) लैंडिंग के दौरान क्रैश हो गया। इस हादसे में अजित पवार समेत विमान में सवार सभी 5 लोगों की मौत हो गई।
हादसे का पूरा विवरण
अजित पवार सुबह जिला परिषद चुनावों के लिए चार जनसभाओं को संबोधित करने बारामती जा रहे थे। विमान मुंबई से उड़ा और बारामती एयरपोर्ट पर लैंडिंग की कोशिश कर रहा था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, विमान ने दूसरी बार लैंडिंग का प्रयास किया, लेकिन रनवे के पास ही क्रैश लैंडिंग हुई। विमान में आग लग गई और यह पूरी तरह जल गया। बचाव दल मौके पर पहुंचा, लेकिन भीषण आग की वजह से किसी को बचाया नहीं जा सका।
मृतकों में अजित पवार (महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम और NCP नेता) उनका पर्सनल सिक्योरिटी ऑफिसर,एक अटेंडेंट और
दो क्रू मेंबर्स (पायलट और फर्स्ट ऑफिसर) शामिल हैं।
शरद पवार की अपील
अजित पवार के चाचा और NCP (SCP) प्रमुख शरद पवार ने इस दुखद घटना पर गहरा शोक जताया। उन्होंने कहा कि यह एक दुर्भाग्यपूर्ण हादसा है, इसमें कोई राजनीति नहीं है। राज्य को एक बड़ा नुकसान हुआ है, जिसकी भरपाई मुश्किल है। उन्होंने सभी से अपील की कि इस पर राजनीति न की जाए और परिवार के दुख में शामिल हों।
अंतिम संस्कार कल
परिवार ने बताया कि अजित पवार के पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार बारामती में राजकीय सम्मान के साथ होगा। आज (28 जनवरी) शाम 4 बजे से विद्या प्रतिष्ठान (विद्या नगरी चौक) में अंतिम दर्शन शुरू। लोग देर रात तक दर्शन कर सकेंगे। कल (29 जनवरी) सुबह 9 बजे गदिमा हॉल से अंतिम यात्रा निकलेगी। यात्रा विद्या प्रतिष्ठान चौक और भिगवान रोड सर्विस रोड से गुजरेगी। सुबह 11 बजे से दोपहर 12 बजे के बीच विद्या प्रतिष्ठान परिसर में अंतिम संस्कार।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह सहित कई बड़े नेता शामिल होने की संभावना है। महाराष्ट्र सरकार ने 3 दिन का राजकीय शोक घोषित किया है – झंडे आधे झुकाए जाएंगे, सरकारी कार्यालय बंद रहेंगे।