"किरण, लक्ष्मी ये, वो और कितनी लुगाइयां चाहिए आपको?" बाप की मर्यादा खो बैठा है ये! बेटे ने पिता की हवस...

Edited By Updated: 16 Jul, 2025 12:51 PM

aligarh kaliyug son attacked his father with a rod in a property dispute

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से एक बेहद सनसनीखेज घटना सामने आई है, जिसने रिश्तों को तार-तार कर दिया है। यहाँ एक बाप-बेटे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में बेटा कहता सुनाई दे रहा है- "किरण, लक्ष्मी, नेहा ये और वो… कितनी और...

नेशनल डेस्क। उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से एक बेहद सनसनीखेज घटना सामने आई है जिसने रिश्तों को तार-तार कर दिया है। यहाँ एक बाप-बेटे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में बेटा कहता सुनाई दे रहा है- "किरण, लक्ष्मी, नेहा ये और वो… कितनी और लुगाइयां चाहिए। बाप की मर्यादा खो बैठा है ये…” वहीं, बेचारा बाप खून से लथपथ नग्न हालत में ज़मीन पर पड़ा हुआ दिखाई दे रहा था। आइए जानते हैं पूरा माजरा क्या है।

 

प्रॉपर्टी के लालच में पिता पर जानलेवा हमला

यह घटना अलीगढ़ ज़िले के गांधी पार्क थाना क्षेत्र की है। यहाँ प्रॉपर्टी के लालच में एक कलियुगी बेटे ने बाथरूम में नहा रहे अपने पिता के ऊपर लोहे की रॉड से हमला कर दिया। इस खौफनाक हमले में पिता के दोनों पैर टूट गए और उनके सिर पर भी गंभीर चोटें आईं। जब पड़ोसियों ने घर के अंदर से आ रही अजीब आवाज़ें सुनीं, तो वे आनन-फानन में मौके पर पहुँचे। अंदर का नज़ारा देखकर हर किसी की आँखें फटी की फटी रह गईं। लोगों को देखकर आरोपी बेटा मौके से फरार हो गया।

यह भी पढ़ें: Bullet Train को भी पछाड़ा! इस देश ने चलाई हवा से भी तेज़ सुपर ट्रेन, अब 2 घंटे में पूरा होगा दिल्ली से मुंबई का सफर

बेटे ने पिता पर लगाए गंभीर आरोप, पिता ने बताया प्रॉपर्टी विवाद

पड़ोसियों ने इस पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने बुजुर्ग को गंभीर हालत में ज़िला अस्पताल में भर्ती कराया जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि पिता गोपाल भारद्वाज खून से लथपथ और नग्न हालत में ज़मीन पर पड़े हुए हैं। वहीं पास में बैठा बेटा आकाश भारद्वाज (32) अपने पिता पर अपने ही परिवार की कई महिलाओं के साथ अवैध संबंध रखने का आरोप लगा रहा है।

आकाश पड़ोसियों से बातचीत के दौरान कह रहा है कि "बाबा मैं कब तक शांति रखूँ।" बेटा आकाश अपने पिता गोपाल को लेकर कह रहा है, "ये तो बस भाभी, भैया, ये और वो में लगे हुए हैं। किरण भाभी, लक्ष्मी, नेहा… ये और वो और कितनी लुगाइयां चाहिए इनको। बाप की मर्यादा खो बैठा है ये।"

इधर घायल पिता गोपाल भारद्वाज ने पुलिस को बताया कि आकाश ज़बरन प्रॉपर्टी अपने नाम करवाना चाहता है। जब मैंने मना कर दिया तो उसने मुझ पर जानलेवा हमला कर दिया। उन्होंने बताया कि वह मुझे जान से मारना चाहता था हालाँकि समय रहते पड़ोसियों ने बचा लिया नहीं तो मेरी जान भी जा सकती थी।

यह भी पढ़ें: Hit And Run Punishment: हिट एंड रन केस में मिल सकती है इतनी सजा, जानें क्या कहते हैं नए नियम?

पुलिस की लापरवाही भी आई सामने

वहीं इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो बनाकर पड़ोसियों ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इस मामले में एक और गंभीर बात सामने आई है कि इस बाप-बेटे की लड़ाई दो बार पहले भी थाने और पुलिस चौकी तक पहुँच चुकी थी। यहाँ हर बार थाने के इंस्पेक्टर और पुलिस चौकी के दारोगा ने बाप-बेटे के बीच सुलह करवाकर मामले को रफा-दफा कर दिया था। अब तीसरी बार प्रॉपर्टी के लालच में बेटे ने उन पर जानलेवा हमला किया। गोपाल ने बताया कि उन्होंने पुलिस को तहरीर देकर मामले में बेटे के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

यह घटना परिवारिक संबंधों में बढ़ती कड़वाहट और संपत्ति विवाद के भयावह परिणामों को दर्शाती है।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!