Edited By Harman Kaur,Updated: 26 May, 2025 06:31 PM

महाराष्ट्र में दौरे पर पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शिवसेना (UBT) के उस बयान पर पलटवार किया, जिसमें सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल को लेकर तंज कसते हुए पूछा गया था – "ये किसकी बारात जा रही है?" शाह ने तीखी प्रतिक्रिया में कहा कि अगर आज बालासाहेब...
नेशनल डेस्क: महाराष्ट्र में दौरे पर पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शिवसेना (UBT) के उस बयान पर पलटवार किया, जिसमें सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल को लेकर तंज कसते हुए पूछा गया था – "ये किसकी बारात जा रही है?" शाह ने तीखी प्रतिक्रिया में कहा कि अगर आज बालासाहेब ठाकरे जीवित होते, तो वे ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के लिए प्रधानमंत्री मोदी की प्रशंसा करते।
'हर आतंकी हमले का जवाब भारत ने दमदारी से दिया'
अमित शाह ने कहा कि उरी, पुलवामा और अब पहलगाम- हर आतंकी हमले का जवाब भारत ने दमदारी से दिया। ‘‘पहले सर्जिकल स्ट्राइक, फिर एयर स्ट्राइक और अब ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से हमने स्पष्ट संदेश दिया है – अगर कोई भारत की सीमा या सेना पर हमला करेगा तो उसे भारी कीमत चुकानी पड़ेगी।’’ उन्होंने यह भी बताया कि प्रधानमंत्री मोदी ने सभी दलों के सांसदों के प्रतिनिधिमंडल को अन्य देशों में भेजने का निर्णय लिया है ताकि अंतरराष्ट्रीय मंच पर पाकिस्तान के आतंकी चेहरे को बेनकाब किया जा सके।
'2026 तक देश से नक्सलवाद खत्म कर देंगे'
शाह ने ऑपरेशन सिंदूर के साथ-साथ नक्सलियों के खिलाफ छत्तीसगढ़ में चलाए जा रहे ‘ऑपरेशन ब्लैक फॉरेस्ट’ का भी जिक्र किया। उन्होंने बताया कि सुरक्षाबलों ने 5000 फीट की ऊंचाई पर स्थित नक्सली अड्डों को ध्वस्त कर दिया और अब तक कुल 36 नक्सली मारे गए हैं। कई आत्मसमर्पण कर चुके हैं। उन्होंने ऐलान किया कि “31 मार्च 2026 तक देश से नक्सलवाद का पूरी तरह सफाया कर दिया जाएगा।”