Edited By Pardeep,Updated: 07 Jan, 2026 01:50 AM

जर्मन चांसलर फ्रेडरिक मर्ज 12 जनवरी से शुरू होने वाली अपनी दो दिवसीय भारत यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ प्रतिष्ठित साबरमती आश्रम का दौरा करेंगे और वहां रिवरफ्रंट पर आयोजित होने वाले अंतरराष्ट्रीय पतंग महोत्सव में भाग लेंगे।...
नई दिल्लीः जर्मन चांसलर फ्रेडरिक मर्ज 12 जनवरी से शुरू होने वाली अपनी दो दिवसीय भारत यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ प्रतिष्ठित साबरमती आश्रम का दौरा करेंगे और वहां रिवरफ्रंट पर आयोजित होने वाले अंतरराष्ट्रीय पतंग महोत्सव में भाग लेंगे। सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि इस यात्रा का उद्देश्य दोनों देशों के बीच रक्षा सहयोग को मजबूत करना है। यह चांसलर मर्ज की भारत की पहली आधिकारिक यात्रा होगी और पदभार संभालने के बाद एशिया की उनकी पहली यात्रा होगी।
सूत्रों ने मीडिया को बताया कि दोनों नेता सोमवार सुबह साबरमती आश्रम में श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। इसके बाद वे अहमदाबाद में साबरमती नदी तट पर आयोजित पतंग महोत्सव में भाग लेकर उत्तरायण उत्सव में शामिल होंगे। सूत्रों ने बताया, "जर्मन चांसलर की यह यात्रा अत्यधिक महत्वपूर्ण है क्योंकि यह अंतर-सरकारी परामर्श (आईजीसी) से पहले हो रही है, जो इस वर्ष के अंत में जर्मनी में आयोजित होने वाला है।"