आतंकी पाताल में भी छुपे हों, तो उन्हें...अमित शाह ने किया मानेसर NSG ट्रेनिंग सेंटर का उद्घाटन

Edited By Updated: 14 Oct, 2025 02:42 PM

amit shah inaugurates nsg training center in haryana manesar

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हरियाणा के मानेसर में NSG के अत्याधुनिक ट्रेनिंग सेंटर का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रही है। शाह ने NSG के साहस की सराहना करते हुए कहा कि यह बल देश की...

नेशनल डेस्क : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हरियाणा के मनरेसा में नेशनल सिक्योरिटी गार्ड (NSG) के अत्याधुनिक ट्रेनिंग सेंटर का उद्घाटन किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि NSG ने 1984 से लेकर अब तक देश की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए "सर्वत्र सर्वोत्तम" के मंत्र को साकार किया है। शाह ने कहा कि चाहे मुंबई का 26/11 आतंकी हमला हो या ऑपरेशन सनराइज, NSG के कमांडोज ने हर बार अपने अदम्य साहस और शौर्य का परिचय दिया है।

आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति
अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत ने आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई है। उन्होंने जोर देकर कहा कि देश की सुरक्षा NSG जैसे बलों के सुरक्षित हाथों में है। शाह ने NSG के जवानों की प्रशंसा करते हुए कहा कि चार दशकों में इस बल ने आतंकवाद के खिलाफ मजबूत लड़ाई लड़ी है। उन्होंने NSG के प्रदर्शन को देखकर देशवासियों को आश्वस्त किया कि भारत की सुरक्षा और आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई पूरी तरह सुरक्षित है।

देशभर में NSG के नए सेंटर
गृह मंत्री ने बताया कि देश के विभिन्न हिस्सों में NSG के नए सेंटर स्थापित किए जा रहे हैं, जिनमें अयोध्या का सेंटर सबसे नया है। इसका मकसद यह सुनिश्चित करना है कि देश के किसी भी कोने में आतंकी घटना होने पर NSG तुरंत कार्रवाई कर सके। उन्होंने कहा कि NSG ने आतंकी घटनाओं का डेटाबेस तैयार किया है, जिससे महाकुंभ और पुरी की रथ यात्रा जैसे बड़े आयोजनों में भी सुरक्षा सुनिश्चित की जा रही है।

धारा 370, एयर स्ट्राइक और ऑपरेशन सनराइज
शाह ने कहा कि धारा 370 को समाप्त करने से लेकर एयर स्ट्राइक और ऑपरेशन सनराइज जैसे कदमों के जरिए भारत ने आतंकवाद को जड़ से खत्म करने का काम किया है। उन्होंने दावा किया कि पाकिस्तान के आतंकी संगठनों के ठिकानों को नष्ट किया गया है और चाहे आतंकी पाताल में भी छुपे हों, उन्हें नेस्तनाबूद किया जाएगा।

NSG को और आधुनिक बनाने का वादा
केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि आने वाले दिनों में NSG को और अधिक अत्याधुनिक बनाया जाएगा, ताकि इसके कार्यों में और सुधार हो सके। उन्होंने 8 एकड़ में फैले मनरेसा के इस नए ट्रेनिंग सेंटर की तारीफ की और कहा कि यह देश की सुरक्षा के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण को भी बढ़ावा देगा। शाह ने NSG की इस बात के लिए भी सराहना की कि उसने देश की सुरक्षा के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण का भी ध्यान रखा है। उन्होंने कहा कि यह ट्रेनिंग सेंटर न केवल कमांडोज को प्रशिक्षण देगा, बल्कि पर्यावरण के प्रति जागरूकता को भी बढ़ाएगा।

हरियाणा सरकार और NSG का सहयोग
गृह मंत्री ने हरियाणा सरकार और NSG के बीच सहयोग की सराहना की और कहा कि सभी राज्य सरकारों के साथ मिलकर NSG देश की सुरक्षा को और मजबूत कर रहा है। इस उद्घाटन समारोह में NSG के जवानों ने अपने कौशल का प्रदर्शन भी किया, जिसे देखकर शाह ने उनकी तारीफ की और सभी जवानों को बधाई दी।
 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!