Edited By Radhika,Updated: 19 Jul, 2024 05:40 PM
दुनियाभर में आज सुबह माइक्रोसॉफ्ट का सर्वर डाउन होने से सेवाएं ठप्प हुईं। इसका सीधा असर एयरलाइंस, टीवी टेलिकास्ट, बैंकिंग और कई कार्पोरेट कंपनियों पर हुआ। इसे लेकर केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बयान दिया है।
नेशनल डेस्क: दुनियाभर में आज सुबह माइक्रोसॉफ्ट का सर्वर डाउन होने से सेवाएं ठप्प हुईं। इसका सीधा असर एयरलाइंस, टीवी टेलिकास्ट, बैंकिंग और कई कार्पोरेट कंपनियों पर हुआ। इसे लेकर केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि आईटी मंत्रालय वैश्विक आउटेज के संबंध में माइक्रोसॉफ्ट के संपर्क में है।
उन्होंने इस संबंध में सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने लिखा इस आउटेज के कारण की पहचान कर ली गई है और समस्या को हल करने के लिए अपडेट जारी किए गए हैं।
इस आउटेज से संबंधित CERT द्वारा एक तकनीकी सलाह जारी कर रहा है। इसके अलावा एमईआईटीवाई वैश्विक आउटेज के संबंध में माइक्रोसॉफ्ट और उसके सहयोगियों के संपर्क में है। वहीं CERT-In ने क्राउडस्ट्राइक अपडेट के कारण माइक्रोसॉफ्ट आउटेज पर एक सलाह जारी की है और इसे"गंभीर" बताया है।