असम सरकार का सख्त एक्शन, दिल्ली ब्लास्ट के समर्थन में पोस्ट करने वाले 21 लोग गिरफ्तार

Edited By Updated: 16 Nov, 2025 01:08 PM

assam delhi blast online terror support arrests

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने दिल्ली में हुए लाल किले विस्फोट के समर्थन में ऑनलाइन गतिविधियों में शामिल 21 लोगों की गिरफ्तारी की घोषणा की। गिरफ्तार व्यक्तियों के खिलाफ सोशल मीडिया पोस्ट और राष्ट्र-विरोधी गतिविधियों की जांच की गई। विस्फोट...

नेशनल डेस्क : असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने दिल्ली में हुए आतंकवादी हमलों के समर्थन में ऑनलाइन गतिविधियों में शामिल 21 व्यक्तियों की गिरफ्तारी की घोषणा की है। गिरफ्तार किए गए लोग असम के विभिन्न जिलों से हैं, जिनमें दरांग, गोलपाड़ा, नलबाड़ी, चिरांग, कामरूप, बोंगाईगांव, हैलाकांडी, लखीमपुर, बारपेटा, होजाई, दक्षिण सलमारा, बजाली और धुबरी शामिल हैं।

सोशल मीडिया पर राष्ट्र-विरोधी पोस्ट के आरोप
असम पुलिस ने सोशल मीडिया पर राष्ट्र-विरोधी भावनाओं को बढ़ावा देने वाले व्यक्तियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की। मुख्यमंत्री सरमा ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, "असम पुलिस ने एक और राष्ट्र-विरोधी को गिरफ्तार किया है, जिससे कुल संख्या 21 हो गई है। हम Delhi Terror Attacks के पीछे छिपे आतंकवादियों के लिए ऑनलाइन समर्थन व्यक्त करने वाले किसी भी व्यक्ति को बर्दाश्त नहीं करेंगे।"

#UPDATE: Another anti-national have been arrested by @assampolice, taking the total count to 21. We will NOT tolerate anyone expressing support online for terrorists behind the #DelhiTerrorAttacks. Here are the names:

1) Mattiur Rahman (Darrang)
2) Hassan Ali Mondal (Goalpara)… pic.twitter.com/bHnV5NsWav

— Himanta Biswa Sarma (@himantabiswa) November 15, 2025

दिल्ली लाल किले विस्फोट की जांच
दिल्ली के लाल किले के पास सोमवार शाम हुई कार विस्फोट में कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई और 20 से अधिक लोग घायल हुए। इस आत्मघाती विस्फोट में कार चला रहे कश्मीरी डॉक्टर डॉ. उमर उन-नबी की भी मौत हुई। आरोपी हरियाणा के फरीदाबाद स्थित अल-फ़लाह मेडिकल कॉलेज में काम करता था।

मुख्यमंत्री सरमा ने बताया कि पुलिस ने अब तक 100 से अधिक सोशल मीडिया पोस्ट की जांच की है। सुरक्षा एजेंसियों ने विस्फोट मामले में आरोपी डॉ. उमर और डॉ. मुज़म्मिल की डायरी बरामद की है, जिसमें 8 से 12 नवंबर की तारीखें दर्ज हैं। इससे संकेत मिलता है कि इस दौरान इस तरह की घटना की योजना बनाई गई थी। डायरी में लगभग 25 लोगों के नाम भी थे, जिनमें ज़्यादातर जम्मू-कश्मीर और फरीदाबाद के निवासी थे।

दिल्ली विस्फोट के मामले में अब तक की कार्रवाई
दिल्ली पुलिस ने पहले ही इस मामले में डॉ. अदील अहमद राथर, डॉ. मुज़म्मिल शकील और डॉ. शाहीन सईद को गिरफ्तार किया है। प्रारंभिक जांच से संकेत मिला है कि आरोपी समूह चार स्थानों पर साजिश रचकर विस्फोट करने की योजना बना रहे थे। समूहों में प्रत्येक के पास कई तात्कालिक विस्फोटक उपकरण (IED) होने की संभावना थी।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!