धरती की जन्नत में आई बहार, सुहावने मौसम का आनंद लेने के लिए खुला बदामवारी बाग

Edited By Updated: 22 Mar, 2021 01:04 PM

badamwari bagh opened in kashmir

धरती की जन्नत कश्मीर में हर मौसम अपनी आन बान शान के साथ दस्तक देता है। पर्यटकों से भरी रहने वाली इस खूबसूरत वादी में बहार ने दस्तक दे दी है। नगीन झील के किनारे ऐतिहासिक बादामवारी बाग में बादाम के पेड़ों पर फूल खिलें ताे समझ लो कि वहां बहार ने दस्तक...

नेशनल डेस्क: धरती की जन्नत कश्मीर में हर मौसम अपनी आन बान शान के साथ दस्तक देता है। पर्यटकों से भरी रहने वाली इस खूबसूरत वादी में बहार ने दस्तक दे दी है। नगीन झील के किनारे ऐतिहासिक बादामवारी बाग में  बादाम के पेड़ों पर फूल खिलें ताे समझ लो कि वहां बहार ने दस्तक दे दी है।

PunjabKesari

कश्मीर की परंपरा के मुताबिक सुहावने मौसम के स्वागत के लिए बादामवारी बाग को लोगों को खाेल दिया गया है। पर्यटन विभाग द्वारा ओपचारिक तोर पर खोले गए इस बाग को देखने के लिए दूर से दूर से लोग आते हैं। पर्यटन विभाग के सचिव सर्मत हफीज ने बताया कि इस बाग में लगे पेड़ों के फूलों से बहार आने का पता चलता हैं और इसी समय से इस बाग को खोला जाता है।

PunjabKesari
इस सुगंधित बाग को कश्‍मीरी भाषा में बादाम वर के नाम से भी जाना जाता है। बादावरी के उद्घाटन समारोह के दौरान कश्‍मीर घाटी के स्‍थानीय कलाकारों द्वारा पारंपरिक लोक गीतों जैसे कश्‍मीर रउफ के रूप में समूह, नृत्‍य सहित कई सांस्‍कृतिक गतिविधियों का प्रदर्शन किया गया।  पिछले साल कोरोना संकट के कारण बादाम खिलने के बावजूद इस बाग को आम जनता के लिए बंद कर दिया गया था।

PunjabKesari

बाग में आए पर्यटक ने बताया कि हम यहां पहली बार आए हैं। यहां बहार देखकर हमें बहुत अच्छा लगा। उन्होंने कहा कि यह बाग बहुत अच्छा  है। यहां बहुत सारे फूल हैं खासकर बादाम के फूल। इन्हें देखने के लिए लोगों को यहां आना चाहिए। यह एक पारंपरिक ऐतिहासिक जगह है, जहां  देश विदेश से लोग आते हैं।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!