Edited By Parveen Kumar,Updated: 12 Jan, 2026 11:04 PM

जनवरी का महीना शुरू होते ही बैंकों की छुट्टियों को लेकर लोगों की टेंशन बढ़ जाती है। अगर आप भी बैंक से जुड़ा कोई जरूरी काम करने की योजना बना रहे हैं, तो पहले अपने शहर की बैंक हॉलिडे लिस्ट देखना बेहद जरूरी है। दरअसल, बैंक छुट्टियां हर राज्य और शहर में...
नेशनल डेस्क: जनवरी का महीना शुरू होते ही बैंकों की छुट्टियों को लेकर लोगों की टेंशन बढ़ जाती है। अगर आप भी बैंक से जुड़ा कोई जरूरी काम करने की योजना बना रहे हैं, तो पहले अपने शहर की बैंक हॉलिडे लिस्ट देखना बेहद जरूरी है। दरअसल, बैंक छुट्टियां हर राज्य और शहर में अलग-अलग त्योहारों और अवसरों के हिसाब से तय होती हैं। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) हर साल इसकी पूरी लिस्ट पहले ही जारी कर देता है, ताकि ग्राहकों को किसी तरह की परेशानी न हो।
इस हफ्ते 13 जनवरी को लोहड़ी का त्योहार मनाया जाएगा। ऐसे में कई लोगों के मन में सवाल है कि क्या इस दिन बैंक बंद रहेंगे? वहीं, आने वाले दिनों में मकर संक्रांति, पोंगल और अन्य पर्वों के कारण अलग-अलग राज्यों में बैंक अवकाश भी घोषित किया गया है। इसलिए बैंक जाने से पहले RBI की आधिकारिक हॉलिडे लिस्ट जरूर चेक करने की सलाह दी जाती है।
क्या 13 जनवरी को बैंक बंद रहेंगे?
13 जनवरी को लोहड़ी का पर्व जरूर है, लेकिन RBI की छुट्टियों की सूची के मुताबिक इस दिन किसी भी शहर में बैंक अवकाश घोषित नहीं किया गया है। यानी लोहड़ी के बावजूद 13 जनवरी को बैंक सामान्य दिनों की तरह खुले रहेंगे। अगर आपका कोई जरूरी बैंकिंग काम है, तो आप बिना किसी चिंता के ब्रांच जाकर उसे निपटा सकते हैं।
आने वाले दिनों में कब-कब बंद रहेंगे बैंक?
इस सप्ताह बैंकिंग सेवाओं पर असर डालने वाली कई छुट्टियां हैं। 14 जनवरी को मकर संक्रांति और माघ बिहू के चलते गुजरात, ओडिशा, अरुणाचल प्रदेश और असम में बैंक बंद रहेंगे। वहीं 15 जनवरी को उत्तरायण पुण्यकाल, पोंगल, माघे संक्रांति और मकर संक्रांति के कारण तमिलनाडु, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और सिक्किम में बैंक अवकाश रहेगा।
इसके अलावा 16 जनवरी को तमिलनाडु में थिरुवल्लुवर दिवस और 17 जनवरी को उझावर थिरुनाल के कारण भी बैंक बंद रहेंगे। वहीं 18 जनवरी को रविवार होने की वजह से पूरे देश में सभी बैंक बंद रहेंगे।