बैंक जाने से पहले जरूर पढ़ें ये खबर, आज 28 जून को बैंक बंद हैं या खुले?

Edited By Updated: 28 Jun, 2025 10:28 AM

bank is closed on 28 june bank holiday on 4th saturday

कई बार ऐसा होता है कि हम बैंक से जुड़ा जरूरी काम लेकर ब्रांच पहुंचते हैं और वहां जाकर पता चलता है कि बैंक आज बंद है। ऐसे में न सिर्फ समय खराब होता है बल्कि जरूरी काम भी अधूरे रह जाते हैं। अगर आप भी आज यानी 28 जून 2025 (शनिवार) को बैंक जाने का मन बना...

नेशनल डेस्क: कई बार ऐसा होता है कि हम बैंक से जुड़ा जरूरी काम लेकर ब्रांच पहुंचते हैं और वहां जाकर पता चलता है कि बैंक आज बंद है। ऐसे में न सिर्फ समय खराब होता है बल्कि जरूरी काम भी अधूरे रह जाते हैं। अगर आप भी आज यानी 28 जून 2025 (शनिवार) को बैंक जाने का मन बना रहे हैं तो पहले यह खबर जरूर पढ़ लें।

28 जून को क्यों बंद हैं बैंक?

आज का दिन यानी 28 जून 2025 है महीने का चौथा शनिवार और भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के नियमों के मुताबिक देशभर में बैंक हर दूसरे और चौथे शनिवार तथा हर रविवार को बंद रहते हैं। इसलिए आज सभी सरकारी और प्राइवेट बैंक शाखाएं देशभर में बंद रहेंगी। अगर आपको चेक जमा करना, पासबुक अपडेट कराना, लोन से जुड़ा फॉर्म भरना या लॉकर से संबंधित काम करना है तो इसके लिए अब सोमवार का इंतजार करना होगा।

29 जून को भी बैंक रहेंगे बंद

आज शनिवार के बाद कल 29 जून को रविवार है, यानी लगातार दो दिन बैंक बंद रहेंगे। ऐसे में जरूरी है कि जिन ग्राहकों को बैंक से जुड़े किसी भी तरह के कार्य हैं वे अब इसे सोमवार 30 जून 2025 को ही निपटा सकेंगे।

30 जून को कहां बंद रहेंगे बैंक?

हालांकि सोमवार को देशभर के बैंक फिर से खुल जाएंगे लेकिन मिजोरम में बैंक 30 जून को 'रेमना नी' के अवसर पर बंद रहेंगे। यह एक क्षेत्रीय छुट्टी है जो मिजोरम राज्य तक सीमित है। इसलिए मिजोरम के लोगों को चाहिए कि वे 1 जुलाई से ही बैंक ब्रांच में जाकर अपने काम करें।

डिजिटल बैंकिंग सेवाएं रहेंगी चालू

बैंक शाखाएं बंद रहने का मतलब ये नहीं कि आपकी सारी बैंकिंग सेवाएं रुक जाएंगी। आप बिना किसी परेशानी के निम्न सेवाओं का इस्तेमाल कर सकते हैं:

  • ATM से कैश निकालना

  • नेट बैंकिंग के जरिए ट्रांजैक्शन

  • मोबाइल बैंकिंग ऐप से बैलेंस चेक करना और भुगतान करना

  • UPI से पेमेंट करना

इन सभी सुविधाओं के लिए बैंक शाखा में जाने की कोई जरूरत नहीं होती।

जून 2025 की बैंक छुट्टियां: एक नजर में

तारीख दिन छुट्टी क्षेत्र
7 जून शनिवार बकरीद पूरे भारत में
11 जून बुधवार संत गुरु कबीर जयंती / सागा दावा सिक्किम, हिमाचल प्रदेश
27 जून शुक्रवार रथ यात्रा / कांग ओडिशा, मणिपुर
28 जून शनिवार चौथा शनिवार पूरे भारत में
29 जून रविवार साप्ताहिक अवकाश पूरे भारत में
30 जून सोमवार रेमना नी मिजोरम

जुलाई में कब-कब बंद रहेंगे बैंक?

जुलाई में बैंकों में कुल 13 दिन छुट्टियां रहेंगी। इनमें शामिल हैं:

  • 4 रविवार

  • दूसरा और चौथा शनिवार

  • 7 अतिरिक्त छुट्टियां जो अलग-अलग राज्यों में त्योहार और क्षेत्रीय कारणों से होंगी

इसलिए जुलाई में बैंक का कोई भी जरूरी काम करने से पहले RBI या अपने बैंक की वेबसाइट पर छुट्टियों की लिस्ट जरूर चेक करें।

बैंक की छुट्टियों पर क्यों देना चाहिए ध्यान?

  • चेक क्लीयरेंस या डीडी की तारीख निर्धारित करने के लिए

  • कैश जमा या निकासी की योजना बनाने के लिए

  • कोई वित्तीय लेनदेन, लोन या किश्त की तारीख तय करने के लिए

  • ऑफिस से छुट्टी लेकर बैंक जाने की योजना से बचने के लिए

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!