पश्चिम बंगाल: तालाब में मिले सैकड़ों आधार कार्ड, क्या SIR के डर से फेंके गए कार्ड?

Edited By Updated: 05 Nov, 2025 06:24 PM

bengal duplicate aadhaar found pond political row

बंगाल के पूर्वस्थली में तालाब में सैकड़ों आधार कार्ड मिले, जिससे राजनीतिक विवाद तेज हो गया है। बीजेपी का दावा है कि ये फर्जी कार्ड एसआईआर के डर से फेंके गए, जबकि टीएमसी का कहना है कि ये डुप्लीकेट कार्ड हैं। पुलिस ने तीन बोरियां बरामद की हैं और मामले...

नेशनल डेस्क : पश्चिम बंगाल में विशेष गहन संशोधन (SIR) के फॉर्म वितरण की शुरुआत मंगलवार से ही हो चुकी है, लेकिन इसके अगले ही दिन पूर्वी बर्दवान जिले के पूर्बस्थली में एक तालाब से सैकड़ों आधार कार्ड बरामद होने का सनसनीखेज मामला सामने आ गया। रात के अंधेरे में किसी ने तीन बोरे भर आधार कार्ड और अन्य दस्तावेज तालाब में फेंक दिए, जिससे राजनीतिक हलचल मच गई। भाजपा ने इसे SIR के डर से फेंके गए फर्जी आधार कार्ड बताया, तो तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने डुप्लीकेट कार्डों का हवाला देते हुए पलटवार किया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार्ड बरामद किए हैं, जबकि उप-विभागीय मजिस्ट्रेट (SDM) ने जांच की बात कही है।

बारडांगा तालाब में सुबह का चौंकाने वाला नजारा
बुधवार सुबह पूर्वस्थली-2 ब्लॉक के बारडांगा इलाके में एक तालाब के किनारे मजदूर काम कर रहे थे। अचानक उन्हें पानी में तैरते हुए आधार कार्ड दिखाई दिए। पास ही तीन बोरे पड़े मिले, जिनमें सैकड़ों आधार कार्ड और अन्य दस्तावेज भरे हुए थे। स्थानीय निवासी ने बताया, "यहां मेरी जमीन है। सुबह मजदूरों ने बोरे देखे। मैंने कार्ड चेक किए, लेकिन कोई चेहरा पहचान में नहीं आया।" खबर फैलते ही पूर्वस्थली थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और कार्ड बरामद कर लिए। पुलिस ने स्थानीय लोगों से अपील की है कि यदि किसी के पास आधार कार्ड मिले तो थाने या प्रशासन में जमा कर दें।

किसने फेंके कार्ड?
पुलिस को अभी तक यह पता नहीं चल सका है कि रात के अंधेरे में इन्हें किसने फेंका। स्थानीय लोगों का कहना है कि कार्डों पर लगी तस्वीरें किसी को पहचानी नहीं गईं। एक निवासी ने कहा, "ये कार्ड नया लग रहे हैं, लेकिन किसका हैं, कोई अता-पता नहीं।" SDM ने बताया, "पुलिस मौके पर जांच कर रही है। सभी कार्डों की फॉरेंसिक जांच होगी।" सूत्रों के अनुसार, ये कार्ड SIR फॉर्म वितरण से जुड़े हो सकते हैं, जो राज्य में अवैध प्रवासियों की पहचान के लिए चल रही प्रक्रिया है।

BJP का आरोप: SIR के डर से फर्जी कार्ड नष्ट करने की साजिश
भाजपा ने इसे SIR अभियान के खिलाफ साजिश करार दिया। स्थानीय भाजपा नेता परिमल मिस्त्री ने कहा, "हो सकता है ये नकली आधार कार्ड हों। SIR शुरू होते ही इन अमान्य कार्डों को नष्ट करने के लिए फेंक दिया गया। बोरों भर कार्ड फेंकने का मकसद क्या है? हम सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं।" पार्टी का दावा है कि ये फर्जी दस्तावेज अवैध तत्वों द्वारा जारी किए गए थे, जिन्हें अब छिपाने की कोशिश हो रही है।

BJP फैला रही अफवाह - TMC
दूसरी ओर, पूर्वस्थली उत्तर से टीएमसी विधायक तपन चटर्जी ने कहा, "मुझे लगता है कि ये डुप्लीकेट कार्ड हैं। इसीलिए इन्हें फेंका गया। लेकिन मैं यह नहीं कह सकता कि ये SIR के डर से फेंके गए। भाजपा सियासी लाभ के लिए इसे तूल दे रही है।" टीएमसी ने इसे पुरानी आधार कार्ड डुप्लीकेशन का मामला बताते हुए केंद्र सरकार पर डेटा सुरक्षा में लापरवाही का आरोप लगाया।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!