खतरे की घंटी! खतरनाक वायरस ने दी दस्तक, इस राज्य के 11 हजार को लगे टीके, लोगों में मचा हड़कंप

Edited By Updated: 31 Jan, 2026 12:31 PM

beware after nipah and monkey fever now comes the measles attack

देश में अभी निपाह वायरस और मंकी फीवर जैसी बीमारियों का खौफ कम नहीं हुआ था कि अब खसरे (Measles) ने दस्तक देकर स्वास्थ्य विभाग की नींद उड़ा दी है। ताजनगरी आगरा के कई इलाकों में खसरे के नए मरीज मिलने से हड़कंप मच गया है। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए...

Measles Outbreak : देश में अभी निपाह वायरस और मंकी फीवर जैसी बीमारियों का खौफ कम नहीं हुआ था कि अब खसरे (Measles) ने दस्तक देकर स्वास्थ्य विभाग की नींद उड़ा दी है। ताजनगरी आगरा के कई इलाकों में खसरे के नए मरीज मिलने से हड़कंप मच गया है। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन ने युद्ध स्तर पर टीकाकरण अभियान शुरू कर दिया है।

आगरा में खसरे का प्रकोप: स्वास्थ्य विभाग एक्शन में

मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) के निर्देश पर प्रभावित क्षेत्रों में विशेष मेडिकल टीमें तैनात की गई हैं। अब तक शहर के विभिन्न हिस्सों में लगभग 11,000 बच्चों को खसरे का टीका लगाया जा चुका है। स्वास्थ्य विभाग की टीमें संदिग्ध मरीजों की पहचान के लिए घर-घर जाकर सर्वे कर रही हैं।

PunjabKesari

मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी

आगरा स्वास्थ्य विभाग ने जनता की सुविधा और आपातकालीन स्थिति के लिए एक विशेष हेल्पलाइन नंबर जारी किया है:

हेल्पलाइन नंबर: 0562-2600412

यदि किसी बच्चे में खसरे के लक्षण दिखते हैं तो इस नंबर पर सूचना दी जा सकती है। सूचना मिलते ही टीम घर पहुंचकर बच्चे की जांच करेगी और पुष्टि होने पर उसे टीका और विटामिन A की खुराक दी जाएगी।

यह भी पढ़ें: युवाओं को निगल रही ये बीमारी! इस राज्य में हर तीसरे व्यक्ति की उम्र 44 वर्ष से कम, 20 साल में हुई लाखों लोगों की मौत

क्या है खसरा (Measles) और यह कैसे फैलता है?

खसरा एक अत्यधिक संक्रामक वायरस जनित बीमारी है जो 'पैरामिक्सो' (Paramyxo) वायरस के कारण होती है। यह हवा के जरिए संक्रमित व्यक्ति के खांसने, छींकने या सीधे संपर्क में आने से फैलता है। यह वायरस किसी भी सतह (Surface) पर 2 घंटे तक जीवित रह सकता है। अगर कोई स्वस्थ व्यक्ति उस सतह को छूकर अपने चेहरे या नाक को छूता है तो वह भी संक्रमित हो सकता है।

PunjabKesari

इन लक्षणों को न करें नजरअंदाज (Symptoms)

खसरे की शुरुआत आमतौर पर सामान्य सर्दी-जुकाम जैसी लगती है लेकिन ये लक्षण दिखने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें:

  1. बहुत तेज बुखार आना।

  2. शरीर पर लाल रंग के छोटे-छोटे चकत्ते (Rashes) निकलना।

  3. आंख और नाक से लगातार पानी बहना।

  4. गले में खराश और सूखी खांसी होना।

PunjabKesari

बचाव के अचूक उपाय (Prevention)

खसरे से बचाव का सबसे प्रभावी तरीका जागरूकता और टीकाकरण है:

  • MMR का टीका: अपने बच्चों को समय पर MMR (Measles, Mumps, Rubella) का टीका जरूर लगवाएं।

  • विटामिन A: बच्चों की डाइट में विटामिन A शामिल करें या डॉक्टर की सलाह पर खुराक दें।

  • दूरी बनाएं: संक्रमित व्यक्ति से दूरी बनाकर रखें और स्वच्छता का ध्यान रखें।

  • पौष्टिक आहार: इम्युनिटी बढ़ाने के लिए बच्चों को संतुलित और प्रोटीन युक्त भोजन दें।

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!