Aadhaar Card यूजर्स के लिए बड़ी खबर: अब घर बैठे मोबाइल से अपडेट होंगी डिटेल्स, UIDAI ला रहा नया e-Aadhaar App

Edited By Updated: 20 Sep, 2025 12:31 PM

big news for aadhaar card users details can now be updated from home via mobile

आधार कार्ड धारकों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। अब आपको अपने आधार कार्ड में नाम, पता या जन्मतिथि जैसी जानकारी अपडेट कराने के लिए आधार सेवा केंद्र के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) जल्द ही एक नया e-Aadhaar App लॉन्च...

नेशनल डेस्क: आधार कार्ड धारकों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। अब आपको अपने आधार कार्ड में नाम, पता या जन्मतिथि जैसी जानकारी अपडेट कराने के लिए आधार सेवा केंद्र के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) जल्द ही एक नया e-Aadhaar App लॉन्च करने जा रहा है। इस ऐप की मदद से आप अपने स्मार्टफोन से ही अपनी अधिकतर निजी जानकारी अपडेट कर पाएंगे।

कैसे काम करेगा नया e-Aadhaar App?
यह नया ऐप एक डिजिटल प्लेटफॉर्म होगा जो आधार से जुड़ी लगभग सभी सेवाओं को आपके मोबाइल में ले आएगा। UIDAI इस ऐप को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) और फेस आईडी जैसी आधुनिक तकनीकों के साथ बना रहा है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि यह सुरक्षित और तेज हो।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह ऐप 2025 के अंत तक आम लोगों के लिए उपलब्ध होगा।
इस ऐप के आने के बाद, आपको केवल बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन (फिंगरप्रिंट और आईरिस स्कैन) के लिए ही आधार सेवा केंद्र जाना पड़ेगा। बाकी सभी अपडेट, जैसे पता बदलना या जन्मतिथि ठीक करना, आप सीधे अपने फोन से ही कर सकेंगे।


क्या-क्या होंगे फायदे?
यह नई पहल न सिर्फ आपका समय और मेहनत बचाएगी, बल्कि प्रक्रिया को भी ज्यादा सुरक्षित और पारदर्शी बनाएगी।
समय और मेहनत की बचत: आपको लंबी कतारों में लगने की जरूरत नहीं होगी और आप घर बैठे ही अपना काम कर पाएंगे।

सुरक्षित प्रक्रिया: AI और फेस आईडी जैसी तकनीकें पहचान की धोखाधड़ी को रोकने में मदद करेंगी।
दस्तावेज अपलोड की झंझट खत्म: यह ऐप सरकार के वेरिफाइड स्रोतों से जरूरी दस्तावेज, जैसे पैन कार्ड या जन्म प्रमाणपत्र, को खुद-ब-खुद प्राप्त कर लेगा, जिससे आपको बार-बार दस्तावेज अपलोड करने की परेशानी नहीं होगी।
डिजिटल इंडिया को बढ़ावा: यह कदम ग्रामीण क्षेत्रों में भी डिजिटल सेवाओं की पहुंच को आसान बनाएगा।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!