Edited By Anu Malhotra,Updated: 05 Aug, 2025 07:22 PM

राजस्थान के बीकानेर से एक शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है, जिसने एक बार फिर महिलाओं की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। एक विदेशी महिला, जो वर्किंग वीजा पर भारत में रह रही थी और बीकानेर शहर के एक अपार्टमेंट में किराए पर रहती है, उसके साथ...
नेशनल डेस्क: राजस्थान के बीकानेर से एक शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है, जिसने एक बार फिर महिलाओं की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। एक विदेशी महिला, जो वर्किंग वीजा पर भारत में रह रही थी और बीकानेर शहर के एक अपार्टमेंट में किराए पर रहती है, उसके साथ होटल में दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया गया।
क्या है पूरा मामला?
पीड़ित महिला ने पुलिस को बताया कि 2 अगस्त को एक इवेंट मैनेजर ने उसे डिनर पर बुलाने का बहाना बनाकर एक होटल में बुलाया। महिला को विश्वास में लेकर होटल तक ले जाया गया, लेकिन वहां उसके साथ जबरदस्ती की गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया है।
फिलहाल पुलिस होटल और अन्य संबंधित स्थानों की गहराई से जांच कर रही है। इसके अलावा पीड़िता का मेडिकल परीक्षण भी करवाया जा रहा है और उससे पूछताछ की जा रही है, ताकि घटना से जुड़ी सभी कड़ियों को जोड़ा जा सके।
पहले भी सामने आ चुके हैं ऐसे मामले
यह कोई पहली बार नहीं है जब विदेशी महिलाओं को राजस्थान में इस तरह की भयावह स्थिति का सामना करना पड़ा हो। राज्य के कई हिस्सों से पहले भी इस तरह की घटनाएं सामने आती रही हैं:
जयपुर और अजमेर मामला
एक वर्ष पहले अमेरिका की 45 वर्षीय तलाकशुदा महिला को एक शादीशुदा वकील ने फेसबुक के जरिए फंसाया। खुद को अविवाहित बताकर भारत बुलाया और जयपुर, अजमेर सहित कई शहरों के होटलों में उसके साथ बार-बार दुष्कर्म करता रहा।
उदयपुर
करीब एक महीने पहले फ्रांस की एक टूरिस्ट युवती के साथ भी रेप का मामला दर्ज हुआ था। आरोपी ने उसे पहले पार्टी में बुलाया, फिर बहला-फुसलाकर बड़गांव स्थित अपने घर ले गया और वहां उसके साथ दुष्कर्म किया।