दिल्ली विस चुनाव 2020ः BJP कार्यकर्ताओं का टिकट के लिए प्रदर्शन

Edited By Ashish panwar,Updated: 19 Jan, 2020 08:39 PM

bjp delhi chunav sunday ticket ghandhi nagar

दिल्ली चुनाव की घोषणा के बाद भाजपा ने अपने उम्मीवारों की पहली सूची जारी कर दी है। रविवार को टिकट न मिलने वाले नेताओं के समर्थकों ने पार्टी ऑफिस के बाहर प्रदर्शन किया। गांधीनगर और मंगोलपुरी से कार्यकर्ताओं ने प्रदेश भाजपा कार्यालय पहुंचकर विरोध...

 नई दिल्लीः दिल्ली चुनाव की घोषणा के बाद भाजपा ने अपने उम्मीवारों की पहली सूची जारी कर दी है। रविवार को टिकट न मिलने वाले नेताओं के समर्थकों ने पार्टी ऑफिस के बाहर प्रदर्शन किया। गांधीनगर और मंगोलपुरी से कार्यकर्ताओं ने प्रदेश भाजपा कार्यालय पहुंचकर विरोध जताया। वहीं, पूर्व विधायक करण सिंह तंवर को दिल्ली कैंट से टिकट देने की मांग करते हुए उनके समर्थकों ने भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा के घर के बाहर प्रदर्शन किया। आम आदमी पार्टी (आप) से भाजपा में शामिल हुए पूर्व विधायक अनिल वाजपेयी को भाजपा ने गांधीनगर से टिकट दिया है। भाजपा के कई नेता उनकी उम्मीदवारी का विरोध कर रहे हैं। टिकट कटने से नाराज नेताओं के समर्थक शनिवार सुबह दिल्ली प्रदेश भाजपा कार्यालय पहुंचकर वाजपेयी को प्रत्याशी बनाए जाने का विरोध दिया।उन्होंने भाजपा से इस्तीफे का भी एलान किया। उनका कहना था कि वर्षों से पार्टी के लिए काम करने वाले कार्यकर्ताओं को नजरअंदाज करके दूसरी पार्टी से आने वाले को टिकट देना गलत है। मंगोलपुरी से पार्टी ने करम सिंह कर्मा को टिकट दिया है। इसके विरोध में कुछ लोगों ने पार्टी कार्यालय पहुंचकर अपना रोष जताया। 13 सीटों पर अबतक पार्टी ने प्रत्याशियों की घोषणा नहीं की है, लेकिन इन सीटों को लेकर भी नेताओं के समर्थक व विरोधी प्रदर्शन कर रहे हैं।

 

 

 दिल्ली कैंट से पूर्व विधायक करण सिंह तंवर दावेदारी जता रहे हैं। उन्हें अपना टिकट खतरे में दिख रहा है, इसलिए उनके समर्थकों ने नड्डा के निवास के बाहर पहुंचकर प्रदर्शन किया। इसी तरह से नांगलोई जाट से पूर्व विधायक मनोज शौकीन टिकट की दौड़ में शामिल बताए जाते हैं। उनकी पुत्रवधु के रिश्तेदार पिछले कई दिनों से प्रदेश कार्यालय पहुंचकर विरोध जता रहे हैं। शनिवार को भी उन्होंने प्रदर्शन किया। वहीं, टिकट कटने से नाराज नेताओं के रोष-प्रदर्शन को देखते हुए पार्टी कार्यालय की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है। इधर गुटबाजी के चलते चुनाव में नुकसान पहुंचने की आशंका को लेकर भाजपा प्रत्याशी भी चिंतित हैं

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!