कातिल प्रेमी बना 'पापा'! जेल में गूंजी मुस्कान की बेटी की किलकारी, साहिल बोला- 'बाहर आकर दूंगा पार्टी

Edited By Updated: 28 Dec, 2025 04:15 PM

blue drums case accused sahil is overjoyed with the birth of a daughter

मेरठ में नीले ड्रम वाले हत्याकांड के मामले में आरोपी मुस्कार और साहिल बीते 10 महीनों से जेल में बंद हैं। इसी बीच आरोपी मुस्कान ने बीते महीने की 24 तारीख को एक बेटी को जन्म दिया है, जिसका नाम राधा रखा गया है। यह खबर सामने आने के बाद जेल में बंद साहिल...

नेशनल डेस्क: मेरठ में नीले ड्रम वाले हत्याकांड के मामले में आरोपी मुस्कार और साहिल बीते 10 महीनों से जेल में बंद हैं। इसी बीच आरोपी मुस्कान ने बीते महीने की 24 तारीख को एक बेटी को जन्म दिया है, जिसका नाम राधा रखा गया है। यह खबर सामने आने के बाद जेल में बंद साहिल का व्यवहार चर्चा का विषय बन गया। साहिल बेटी के जन्म से काफी खुश था और अपने साथी कैदियों से कहता था कि बाहर निकलने दो फिर पार्टी दूंगा। इस बात का खुसाला साहिल के साथ जेल में बंद एक साथी ने जमानत पर बाहर आने पर किया।

ये भी पढ़ें- चाकू की नोक पर इस BJP नेता ने किया युवती का रेप, फिर अकड़कर बोला - हमारी सरकार है कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता

जेल के भीतर की कहानी बताने वाला गवाह

साहिल के साथ जिस बैरक में रहने वाला युवक अक्षय बैंसला हाल ही में जमानत पर रिहा होकर बाहर आए हैं। उसने बताया कि कि तकरीब 48 दिन जेल में रहने के दौरान उसने साहिल को करीब से देखा। जब पहली बार साहिल के साथ उसकी मुलाकात हुई तो घबरा गया। साथ ही  उसने यह भी बताया कि साहिल से बहुत कम लोग मिलने आते थे। कभी-कभी उसका भाई और उसकी बुजुर्ग नानी ही जेल में मुलाकात करने पहुंचते थे। यही वजह थी कि साहिल ज्यादातर समय अकेला रहता था।

वह आगे बताता है कि साहिल को जेल को खाना और चाय पसंद नहीं, वह अक्सर कैंटीन से नाश्ता करता था। अक्षय के मुताबिक, कई कैदी उससे बार-बार हत्या और मुस्कान से जुड़े सवाल पूछते थे। ऐसे सवालों से बचने के लिए साहिल ज्यादा बातचीत नहीं करता था। हालांकि जब भी वह बात करता, उसका व्यवहार सामान्य ही रहता था।

ये भी पढ़ें-LIC New Jeevan Shanti: 1.5 लाख से शुरू करें निवेश, LIC की नई शानदार स्कीन में मिलेगी ₹1,000 महीना पेंशन

जेल में करता है खेती का काम 

जेल प्रशासन ने साहिल को सब्जी उगाने के काम में लगाया था। जेल में उसके बाल और दाढ़ी कट चुके थे। वह अक्सर अखबार पढ़ता नजर आता था, ताकि बाहर की दुनिया और अपने केस से जुड़ी खबरों से अपडेट रह सके। वह आमतौर पर एक हुडी पहनकर रहता था।

ये भी पढ़ें- New Labour Code: क्या आपकी 'इन-हैंड' सैलरी कम हो जाएगी? जानें क्या कहते हैं नए नियम

बेटी के जन्म की खबर से दिखी खुशी

25 नवंबर की सुबह अखबार में मुस्कान के अस्पताल में भर्ती होने और बेटी के जन्म की खबर छपी। यह खबर पढ़ते ही साहिल के चेहरे पर खुशी साफ नजर आई। अन्य कैदियों ने मजाक में उसे बधाई दी और कहा कि वह अब पिता बन गया है।

तुम सब चाचा बन गए हो- साहिल बोला

बंदियों की बात सुनकर साहिल ने मुस्कराते हुए कहा, “तुम सब भी चाचा बन गए हो। बाहर निकलने दो, पार्टी दूंगा।” अक्षय के मुताबिक साहिल रोज अखबार पढ़ता था और यह भी कहता था कि इतने समय बाद भी उसका नाम खबरों में बना हुआ है।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!