Video: भाई ने कंधे पर उठाई दुल्हन, तो दूल्हे राजा ने भी कर डाली Grand Entry, नज़ारा देख भौचक्के हुए मेहमान!

Edited By Rohini Oberoi,Updated: 04 Mar, 2025 08:58 AM

brother lifted the bride on his shoulders groom also made a grand entry

नेशनल डेस्क। भारत में शादियों का क्रेज़ किसी त्योहार से कम नहीं होता। हर दूल्हा-दुल्हन अपनी शादी को खास और यादगार बनाना चाहते हैं। खासतौर पर रिसेप्शन सेरेमनी में कुछ अलग करने की कोशिश की जाती है। कभी फिल्मी अंदाज में तो कभी धमाकेदार एंट्री के जरिए,...

नेशनल डेस्क। भारत में शादियों का क्रेज़ किसी त्योहार से कम नहीं होता। हर दूल्हा-दुल्हन अपनी शादी को खास और यादगार बनाना चाहते हैं। खासतौर पर रिसेप्शन सेरेमनी में कुछ अलग करने की कोशिश की जाती है। कभी फिल्मी अंदाज में तो कभी धमाकेदार एंट्री के जरिए, शादी को खास बनाने की होड़ सी लगी रहती है। हाल ही में एक शादी का वीडियो वायरल हुआ जिसमें दूल्हे ने ऐसी एंट्री मारी कि हर कोई भोचक्का रह गया। आमतौर पर दूल्हा घोड़ी, कार या बग्गी से आता है लेकिन इस शादी में दूल्हा जेसीबी पर बैठकर दुल्हन को लेने पहुंचा।

दुल्हन की शाही एंट्री के बाद आया दूल्हे का मजेदार अंदाज

शादी की शुरुआत में दुल्हन की एंट्री शाही अंदाज में होती है। उसने स्टेज पर खूबसूरत अंदाज में एंट्री ली जिससे सभी मेहमान इम्प्रेस हो गए लेकिन कुछ ही मिनटों बाद दूल्हे ने ऐसी ग्रैंड एंट्री मारी कि सभी मेहमान हंसी से लोटपोट हो गए। दूल्हा किसी महंगी कार या घोड़ी पर नहीं बल्कि सीधा जेसीबी पर बैठकर शादी में पहुंचा! यह नजारा देखकर मेहमान हैरान भी हुए और जोर-जोर से हंसने लगे।

 

 

 

 

दूल्हे की अनोखी एंट्री ने सोशल मीडिया पर मचाया धमाल

जैसे ही दूल्हे की जेसीबी वाली एंट्री हुई वहां मौजूद लोगों ने अपने मोबाइल निकालकर वीडियो रिकॉर्ड करना शुरू कर दिया। कुछ ही समय में यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और यूजर्स ने मजेदार कमेंट्स की बौछार कर दी।

लोगों के मजेदार रिएक्शन

➤ एक यूजर ने लिखा, "भाई, दूल्हे ने तो बाजी मार ली!"
➤ दूसरे ने मजाक में कहा, "अब दुल्हन हेलिकॉप्टर से आएगी क्या?" 
➤ किसी ने लिखा, "पहली बार देखा कि JCB सिर्फ खुदाई के लिए नहीं बल्कि बारात के लिए भी इस्तेमाल हो सकती है!"

शादियों में बदल रहे हैं ट्रेंड

आजकल लोग अपनी शादी को खास बनाने के लिए नए-नए तरीके अपना रहे हैं। कभी दुल्हन डांस करते हुए स्टेज पर आती है तो कभी दूल्हा हेलीकॉप्टर से एंट्री लेता है लेकिन जेसीबी वाली एंट्री का यह अनोखा नज़ारा शायद पहली बार देखने को मिला है!

वहीं कहा जा सकता है कि भारत में शादियों में मजेदार और अनोखे आइडियाज का ट्रेंड बढ़ता जा रहा है। यह वायरल वीडियो इसी का एक उदाहरण है जहां दूल्हे ने जेसीबी पर बैठकर एंट्री मारकर सबको हंसने पर मजबूर कर दिया। यह वीडियो सोशल मीडिया पर लोगों का खूब मनोरंजन कर रहा है और तेजी से वायरल हो रहा है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Punjab Kings

Royal Challengers Bangalore

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!