BSF कांस्टेबल की सहकर्मी ने गोली मारकर कर दी हत्या, छुट्टी न मिलने पर हुआ झगड़ा

Edited By Parveen Kumar,Updated: 15 Jun, 2025 06:24 PM

bsf constable shot dead by colleague quarrel broke out over not getting leave

पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के समसेरगंज इलाके में शनिवार की रात सीमा सुरक्षा बल (BSF) के एक जवान ने अपने ही साथी की गोली मारकर हत्या कर दी। यह घटना ड्यूटी के दौरान हुई। मारे गए जवान का नाम रतन लाल सिंह था, जो राजस्थान का रहने वाला था और 55 साल...

नेशनल डेस्क: पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के समसेरगंज इलाके में शनिवार की रात सीमा सुरक्षा बल (BSF) के एक जवान ने अपने ही साथी की गोली मारकर हत्या कर दी। यह घटना ड्यूटी के दौरान हुई। मारे गए जवान का नाम रतन लाल सिंह था, जो राजस्थान का रहने वाला था और 55 साल के थे। आरोपी जवान का नाम शिवम कुमार मिश्रा है, जो छत्तीसगढ़ से है और 29 साल का है। वह चार साल पहले BSF में भर्ती हुआ था और रतन लाल को रिपोर्ट करता था।

पुलिस के मुताबिक, झगड़ा इसलिए हुआ क्योंकि मिश्रा को अपनी गर्भवती पत्नी से मिलने के लिए छुट्टी नहीं मिल रही थी। इसी गुस्से में आकर उसने अपनी सर्विस राइफल से 13 राउंड फायर कर दिए। कई गोलियां रतन सिंह के पेट में लगीं। पहले उन्हें स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वहां से जंगीपुर उप-मंडलीय अस्पताल भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

घटना की जानकारी मिलते ही BSF ने पुलिस को खबर दी। समसेरगंज पुलिस स्टेशन की टीम ने आरोपी मिश्रा को रविवार तड़के हिरासत में ले लिया। उसके खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है। उसे रविवार को जंगीपुर अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। BSF के प्रवक्ता ने कहा कि घटना के समय दोनों जवान ड्यूटी पर थे, और बाकी जानकारी पुलिस ही देगी। यह घटना उस इलाके में हुई है जहां हाल ही में वक्फ अधिनियम में बदलाव के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान हिंसा हुई थी। वहां BSF की 119वीं बटालियन की तैनाती अब भी जारी है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!