पुलिस जांच में चौंकाने वाले खुलासेः लुधियाना फायरिंग में कैलिफ़ोर्निया के गैंगस्टर का हाथ

Edited By Updated: 21 Jul, 2025 01:18 PM

california gangster linked to ludhiana firing and extortion

लुधियाना के पास हाल ही में एक दुकानदार पर हुई फायरिंग में अब अंतरराष्ट्रीय गैंगस्टर का कनेक्शन सामने आया है। पुलिस जांच में पता चला है कि इस हमले के पीछे कैलिफ़ोर्निया में बैठा गैंगस्टर पवित्र ...

International Desk: लुधियाना के पास हाल ही में एक दुकानदार पर हुई फायरिंग में अब अंतरराष्ट्रीय गैंगस्टर का कनेक्शन सामने आया है। पुलिस जांच में पता चला है कि इस हमले के पीछे कैलिफ़ोर्निया में बैठा गैंगस्टर पवित्र सिंह बटाला है, जिसे हाल ही में अमेरिका में FBI  ने गिरफ्तार किया है। एसएसपी डॉ. अंकुर गुप्ता के अनुसार, पीड़ित जतींदर सिंह ने अपने बयान में बताया कि उसकी गुरु नानक सेनेटरी और हार्डवेयर नाम से दुकान गांव रूंमी में है। 5 जुलाई को शाम करीब 7.25 बजे वह अपनी कार से दुकान से अपने गांव छज्जावाल जा रहा था। गांव रूंमी से छज्जावाल की ओर मुड़ते ही अचानक मोटरसाइकिल सवार दो युवकों ने, जिनके चेहरे ढके हुए थे, उसकी गाड़ी के बराबर मोटरसाइकिल लगा दी।

 

मोटरसाइकिल के पीछे बैठे युवक ने उस पर गोली चला दी। गोली ड्राइवर साइड शीशे पर लगी, लेकिन गनीमत रही कि जतींदर सिंह बाल-बाल बच गया। पुलिस जांच में पता चला है कि जतिंदर सिंह की बहन परमिंदर कौर का अपने पति रुपिंदर सिंह से तलाक हो गया था और रुपिंदर को शक था कि यह तलाक जतिंदर सिंह ने ही करवाया है। इसी रंजिश में फायरिंग की साजिश रची गई। मामले की छानबीन करते हुए सीआईए स्टाफ जगरााओं की टीम ने करीब 150 किलोमीटर के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। जांच में पुलिस ने नानक राम  और दीपू सिंह को गिरफ्तार करने में सफलता पाई। नानक राम की निशानदेही पर वारदात में इस्तेमाल हुई 32 बोर की पिस्टल बरामद की गई।

 

हथियार की बरामदगी के दौरान नानक राम ने उसी पिस्टल से पुलिस पार्टी पर भी दो फायर किए। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की, जिससे नानक राम की टांग में गोली लगी। घायल नानक राम को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया। गिरफ्तार युवकों ने पूछताछ में खुलासा किया कि इस वारदात के लिए उन्हें विदेश से  लवप्रीत सिंह  ने अलग-अलग खातों के जरिए करीब डेढ़ लाख रुपये भेजे थे। इसी के जरिए हथियार और कारतूस भी मुहैया करवाए गए थे। एसएसपी डॉ. अंकुर गुप्ता ने बताया कि आरोपियों को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड लिया जाएगा, ताकि पूरी साजिश का पर्दाफाश हो सके। गौरतलब है कि इस मामले में नामजद गैंगस्टर पवित्र सिंह बटाला को अमेरिका में FBI ने हाल ही में गिरफ्तार किया है और वह NIA को भी वांछित है। माना जा रहा है कि इस गिरोह के पंजाब में कई और शूटआउट और फिरौती के मामलों से भी तार जुड़े हो सकते हैं। पुलिस अब विदेश में बैठे गैंगस्टरों और पंजाब में सक्रिय शार्प शूटरों के नेटवर्क की कड़ियां जोड़ने में जुटी है।

Related Story

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!