Edited By Pardeep,Updated: 09 Jun, 2023 11:32 PM

गौतमबुद्ध नगर के नोएडा में रहने वाली दिल्ली विश्वविद्यालय की छात्रा से अज्ञात साइबर ठगों ने तीन रुपए के बहाने 97 हजार रुपए की ठगी कर ली। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
नेशनल डेस्कः गौतमबुद्ध नगर के नोएडा में रहने वाली दिल्ली विश्वविद्यालय की छात्रा से अज्ञात साइबर ठगों ने तीन रुपए के बहाने 97 हजार रुपए की ठगी कर ली। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
थाना सेक्टर -20 के प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि नोएडा के सेक्टर 26 में रहने वाली कुमारी कशिश अग्रहरि ने थाने में बृहस्पतिवार रात को ठगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। शिकायत में छात्रा ने बताया कि उसने एक ब्रांडेड कंपनी के परिधान के लिए ऑनलाइन ऑर्डर किया था, लेकिन एक व्यक्ति ने उसे फोन किया और कहा कि अगर उसे आर्डर जल्दी चाहिए तो ऑनलाइन माध्यम से तीन रुपए का भुगतान करना पड़ेगा।
पुलिस ने बताया कि छात्रा ने उसकी बात पर विश्वास करके ऑनलाइन माध्यम से तीन रुपए का भुगतान कर दिया। पुलिस ने बताया कि जैसे ही छात्रा ने भुगतान किया, साइबर ठगों ने उसका मोबाइल फोन हैक कर लिया तथा उसके खाते से 97,000 रुपए निकाल लिए। सिंह ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।