Edited By Parveen Kumar,Updated: 05 Jan, 2026 05:53 PM

लखनऊ के राजाजीपुरम इलाके से ब्लैकमेलिंग और धमकी का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिसने इलाके में हड़कंप मचा दिया है। एक महिला ने अपने पूर्व ड्राइवर पर अश्लील फोटो-वीडियो के जरिए ब्लैकमेल करने, चोरी करने और जान से मारने की धमकी देने जैसे गंभीर आरोप...
नेशनल डेस्क: लखनऊ के राजाजीपुरम इलाके से ब्लैकमेलिंग और धमकी का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिसने इलाके में हड़कंप मचा दिया है। एक महिला ने अपने पूर्व ड्राइवर पर अश्लील फोटो-वीडियो के जरिए ब्लैकमेल करने, चोरी करने और जान से मारने की धमकी देने जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं। आरोपी महिला से 5 लाख रुपये की मांग कर रहा है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पीड़िता के अनुसार, आरोपी हनुमान सिंह, जो राजस्थान का निवासी है, पिछले ढाई से तीन साल से उनके यहां ड्राइवर के तौर पर काम कर रहा था। इस दौरान उसका घर में आना-जाना बना रहा। महिला का आरोप है कि वेतन के अलावा आरोपी ने अपनी मां के कैंसर इलाज का हवाला देकर उनसे करीब 5 लाख रुपये उधार लिए थे और किस्तों में लौटाने का भरोसा दिया था। कुछ समय पहले वह अचानक नौकरी छोड़कर गायब हो गया।
आरोपी के फरार होने के बाद जब घर का सामान चेक किया गया, तो सोने के जेवरात और लगभग 50 हजार रुपये नकद गायब मिले। पीड़िता को आशंका है कि यह चोरी भी उसी ने की है। इसके बाद आरोपी ने फोन कॉल के जरिए महिला को ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया।
पीड़िता का कहना है कि आरोपी धमकी दे रहा है कि उसके पास उनके अश्लील फोटो और वीडियो हैं, जिन्हें वह सोशल मीडिया पर वायरल कर देगा, अगर 5 लाख रुपये नहीं दिए गए। इतना ही नहीं, आरोपी ने जान से मारने की धमकी भी दी, जिससे महिला और उसका परिवार दहशत में आ गया।
घटना से परेशान होकर पीड़ित परिवार ने तालकटोरा थाने में शिकायत दर्ज कराई। इस मामले में थाना तालकटोरा के इंस्पेक्टर कुलदीप ने बताया कि पीड़िता की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और पुलिस सभी पहलुओं से जांच कर रही है।