सावधान! अगर इस देश में घूमने का सोच रहें हैं तो यहां न चबाएं च्युइंगम, नहीं तो हो जाएगी सीधे जेल

Edited By Updated: 29 Oct, 2025 11:42 AM

chewing gum in this country can result in jail and a heavy fine

अगर आपको खाली समय में च्युइंगम (Chewing Gum) चबाने की आदत है तो आपको सिंगापुर जाते समय सावधान रहने की ज़रूरत है। सिंगापुर दुनिया का एकमात्र ऐसा देश है जहां च्युइंगम चबाना और बेचना पूरी तरह से प्रतिबंधित है और इस नियम का उल्लंघन करने पर एक साल तक की...

नेशनल डेस्क। अगर आपको खाली समय में च्युइंगम (Chewing Gum) चबाने की आदत है तो आपको सिंगापुर जाते समय सावधान रहने की ज़रूरत है। सिंगापुर दुनिया का एकमात्र ऐसा देश है जहां च्युइंगम चबाना और बेचना पूरी तरह से प्रतिबंधित है और इस नियम का उल्लंघन करने पर एक साल तक की जेल और भारी जुर्माना हो सकता है।

क्यों लगाया गया च्युइंगम पर प्रतिबंध?

सिंगापुर सरकार ने 1992 में देश में च्युइंगम पर पूर्ण प्रतिबंध (Total Ban) लगा दिया था। यह फैसला देश की स्वच्छता बनाए रखने और सार्वजनिक व्यवस्था को सुधारने के उद्देश्य से लिया गया था। च्युइंगम में सिंथेटिक रबर, फ्लेवर और प्लास्टिसाइजर होते हैं जो इसे चिपचिपा बनाते हैं। फेंकने के गलत तरीके से यह सड़कों, फुटपाथों और सार्वजनिक परिवहन पर चिपककर गंदगी फैलाती थी। सरकार ने यह कदम इसलिए उठाया ताकि सफाई कर्मचारियों की परेशानी कम हो और शहर साफ-सुथरा बना रहे। सिंगापुर आज इसी नीति की वजह से दुनिया के सबसे स्वच्छ और अनुशासित देशों में गिना जाता है।

PunjabKesari

 

अमेरिका से समझौते के बाद मिली आंशिक छूट

यह प्रतिबंध 2004 में अमेरिका और सिंगापुर के बीच हुए फ्री ट्रेड समझौते (FTA) के बाद थोड़ा नरम हुआ लेकिन केवल चिकित्सीय उपयोग (Medical Use) के लिए:

PunjabKesari

 

  • अनुमति प्राप्त च्युइंगम: निकोटीन गम (धूम्रपान छोड़ने में मदद करने वाली) और व्हाइटनिंग गम (दांतों की सफाई के लिए) जैसी विशेष च्युइंगम को मेडिकल स्टोर पर सिर्फ डॉक्टर की सलाह से खरीदने की अनुमति दी गई।

  • आम च्युइंगम बैन: इन विशेष गम्स को छोड़कर बाकी सभी तरह की च्युइंगम पर आज भी पूरी तरह से प्रतिबंध है।

PunjabKesari

 

नियम तोड़ने पर सज़ा और जुर्माना

सिंगापुर में च्युइंगम बेचना या आयात करना (Importing) एक गंभीर अपराध माना जाता है। कानून का उल्लंघन करने पर व्यक्ति को 1 साल तक की जेल और भारी जुर्माना हो सकता है। बार-बार गलती करने वाले अपराधियों को अदालत के तहत सार्वजनिक स्थानों की सफाई करने की सजा (Correctional Work Order) भी दी जाती है। यह प्रतिबंध सिंगापुर में नागरिक अनुशासन और सार्वजनिक जिम्मेदारी का प्रतीक है। यही वजह है कि यहां की साफ-सुथरी सड़कें और पार्क इसे दुनिया भर के पर्यटकों की पसंदीदा जगह बनाते हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!