पिघलने लगी रिश्‍तों पर जमी बर्फ, ब्रिक्स पर चीन का समर्थन, शी जिनपिंग आ सकते हैं भारत

Edited By Seema Sharma,Updated: 23 Feb, 2021 01:43 PM

china supports brics conference hosting india this year

भारत-चीन सीमा (LAC) पर करीब 11 महीनों तक तनाव बना रहा लेकिन अब दोनों देशों की सेनाएं आपसी सहमति के बाद पूर्वी लद्दाख में पीछे हट रही हैं। पिछले कुछ समय से चीन के तेवर बदले-बदले से नजर आ रहे हैं। पहले LAC पर समझौता और अब ब्रिक्‍स सम्‍मेलन में भारत का...

नेशनल डेस्क: भारत-चीन सीमा (LAC) पर करीब 11 महीनों तक तनाव बना रहा लेकिन अब दोनों देशों की सेनाएं आपसी सहमति के बाद पूर्वी लद्दाख में पीछे हट रही हैं। पिछले कुछ समय से चीन के तेवर बदले-बदले से नजर आ रहे हैं। पहले LAC पर समझौता और अब ब्रिक्‍स सम्‍मेलन में भारत का समर्थन। सोमवार को चीन ने इस साल भारत द्वारा ब्रिक्स सम्मेलन की मेजबानी का समर्थन किया। चीन ने कहा कि वह पांच उभरती अर्थव्यवस्थाओं के संगठन ब्रिक्स में सहयोग को मजबूत करने के लिए नई दिल्ली के साथ मिलकर काम करेगा। वहीं कहा जा रहा है कि अगर अगले कुछ महीनों में कोरोना पर परिस्थितियां काबू में आ गईं तो चीन के राष्‍ट्रपति शी जिनपिंग भारत दौरे पर आ सकते हैं और इस दौरान वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात कर सकते हैं। 

PunjabKesari

पिघलने लगी रिश्‍तों पर जमी बर्फ
चीन ने ब्रिक्‍स सम्‍मेलन के लिए भारत का समर्थन ऐसे समय में किया है जब LAC पर उसकी सेना कदम पीछे खींच रही है। हालांकि भारत चीन के हर कदम पर कड़ी नजर रख रहा है क्योंकि अब ड्रैगन पर भरोसा करना जल्दबाजी होगा। वहीं खबर है कि चीन की ओर से प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (FDI) के प्रस्तावों को मंजूरी का पिछले नौ महीनों से रुका हुआ सिलसिला दोबारा शुरू हो गया है। हालांकि अभी केवल छोटे मामले ही मंजूर हो रहे हैं।

PunjabKesari

भारत से सहयोग बढ़ाना चाहता है चीन
चीन ने सोमवार को कहा कि वह पांच उभरती अर्थव्यवस्थाओं के संगठन ब्रिक्स में सहयोग को मजबूत करने के लिए नई दिल्ली के साथ मिलकर काम करेगा। बता दें कि भारत इस साल ब्राजील, रूस, भारत, चीन, दक्षिण अफ्रीका के संगठन ब्रिक्स की अध्यक्षता करेगा। भारत की तैयारी ब्रिक्स वार्षिक सम्मेलन की मेजबानी करने की है। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने 19 फरवरी को नई दिल्ली स्थित सुषमा स्वराज भवन स्थित ब्रिक्स सचिवालय में भारत का ब्रिक्स-2021 वेबसाइट की शरुआत की थी। इस साल ब्रिक्स की अध्यक्षता भारत द्वारा संभालने को लेकर पूछे गए सवाल पर चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वेनबिन ने मीडिया ब्रीफिंग में कहा बीजिंग, नई दिल्ली की मेजबानी में शिखर सम्मेलन आयोजित कराने का समर्थन करेगा।

PunjabKesari

वांग ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय मामलों में ब्रिक्स अब सकारात्मक, स्थिर एवं सृजनात्मक शक्ति है। वांग ने कहा कि हम इस साल सम्मेलन की मेजबानी करने के लिए भारत का समर्थन करेंगे एंव अन्य सदस्यों के साथ संवाद को मजबूत करने, सहयोग के तीन स्तंभों को दृढ़ करने, ब्रिक्स के तहत अधिक प्रगति करने एवं ब्रिक्स प्लस सहयोग बढ़ाने के लिए, कोविड-19 को हराने, आर्थिक विकास बहाल करने एवं वैश्विक शासन में सुधार करने के लिए काम करेंगे।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!