कूड़े के पहाड़, टूटी सड़कें... दहेज में मिलीं': CM रेखा गुप्ता ने पिछली सरकारों को घेरा, बोलीं- सरकार मां की तरह होती है!

Edited By Updated: 22 Nov, 2025 01:09 PM

cm gupta garbage mountains broken roads are delhi s  dowry  legacy

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बढ़ते वायु प्रदूषण को लेकर सीएम रेखा गुप्ता ने विपक्ष और पिछली सरकारों पर जोरदार हमला बोला है। उन्होंने कहा कि दिल्ली की कई पुरानी और बड़ी समस्याएं उन्हें एक तरह से 'दहेज' में मिली हैं, चाहे वे कूड़े के पहाड़ हों, टूटी...

नेशनल डेस्क: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बढ़ते वायु प्रदूषण को लेकर सीएम रेखा गुप्ता ने विपक्ष और पिछली सरकारों पर जोरदार हमला बोला है। उन्होंने कहा कि दिल्ली की कई पुरानी और बड़ी समस्याएं उन्हें एक तरह से 'दहेज' में मिली हैं, चाहे वे कूड़े के पहाड़ हों, टूटी हुई सड़कें हों या प्रदूषण की गंभीर स्थिति। सीएम ने सवाल उठाते हुए कहा, "11 साल वाली सरकार आई और चली गई, 15 साल वाली सरकार भी आई-गई, लेकिन समस्याएं वहीं की वहीं रहीं।"

पिछली सरकारों पर उठाए सवाल

रेखा गुप्ता ने प्रदूषण से निपटने के लिए पिछली सरकारों की रणनीति पर सवाल उठाए। उन्होंने ऑड-ईवन योजना को भी निशाने पर लिया। उन्होंने पूछा, "याद कीजिए, पिछली सरकारों ने प्रदूषण के लिए क्या किया था? बस एक ऑड-ईवन और उससे भी क्या फर्क पड़ा?" उन्होंने आरोप लगाया कि पिछली सरकारों की रणनीति लोगों को इतनी परेशानी में डालना थी कि वे असल समस्या पर सवाल ही न उठा पाएं। उन्होंने पूछा, "क्या जनता को तकलीफ में डालकर आपातकाल जैसे हालात बनाकर समस्या का समाधान होता है?"

PunjabKesari

वॉटर लॉगिंग पर काम का दावा

मुख्यमंत्री ने मॉनसून के दौरान होने वाली जलजमाव की समस्या पर भी पिछली सरकारों को घेरा। उन्होंने कहा कि हर साल मिंटो ब्रिज पर पानी भरना जैसे "हर साल की कहानी" थी, लेकिन इस बार वॉटर लॉगिंग की खबरें नहीं आईं। उन्होंने कहा कि फरवरी में सरकार बनने के तुरंत बाद गर्मी से बचाव और फिर वॉटर लॉगिंग पर काम शुरू किया गया। उन्होंने इसे "40 साल पुरानी लेगेसी प्रॉब्लम" बताया, जिस पर किसी ने हाथ तक नहीं लगाया था।

सरकार एक मां की तरह होती है

मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार एक मां की तरह होती है, जिसे हर नागरिक का ख्याल रखना होता है। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार इसी भावना से दिल्ली को बेहतर, साफ और सुरक्षित बनाने का काम कर रही है। उन्होंने बताया कि क्लाउड सीडिंग का प्रयास किया गया था, लेकिन वह सफल नहीं हो पाया, हालांकि वैज्ञानिकों ने इसकी सलाह दी थी। उन्होंने विपक्ष पर हमला करते हुए कहा कि उनके पास आरोप लगाने के अलावा कुछ काम नहीं बचा है और वे "बेरोजगार" जैसे हो गए हैं।

'केजरीवाल और LOP लापता'

रेखा गुप्ता ने अपनी बात में राजनीतिक तंज कसते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी (AAP) की हर योजना पर CAG जांच लगानी पड़ी। उन्होंने कहा, "आदरणीय केजरीवाल साहब तो गायब हो गए हैं। Leader of Opposition भी गायब है और बस एक झुनझुना सौरभ भारद्वाज के हाथ में पकड़ा दिया गया है। अब वही बजाते रहें, हम क्या करें?"

PunjabKesari

प्रदूषण के प्रमुख कारण और भविष्य की योजना

मुख्यमंत्री ने प्रदूषण के अन्य कारणों का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि पूरी रात कूड़ा जलता रहता है और झुग्गियों में कच्चे चूल्हों पर खाना बनने से भारी मात्रा में धुआं उठता है। उन्होंने कहा कि समस्या का समाधान छोटे-छोटे हिस्सों में बांटकर, चरणबद्ध तरीके से किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने अंत में बड़ी घोषणा करते हुए बताया कि 2026 तक दिल्ली की 100 % बसें इलेक्ट्रिक होंगी।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!