'कला को राजनीति से दूर रखो'...दिलजीत दोसांझ के समर्थन में उतरे कांग्रेस नेता बाजवा

Edited By Updated: 30 Jun, 2025 06:16 AM

congress leader bajwa came out in support of diljit dosanjh

पंजाबी सिंगर‑एक्टर दिलजीत दोसांझ की नई पंजाबी फिल्म सरदार जी 3 में पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर को मुख्य भूमिका में कास्ट किए जाने पर भारतीय समाज तथा फिल्म इंडस्ट्री में विवाद खड़ा हो गया है। यह निर्णय उस समय समाचार बना जब 22 जून 2025 को फिल्म का...

नेशनल डेस्कः पंजाबी सिंगर‑एक्टर दिलजीत दोसांझ की नई पंजाबी फिल्म सरदार जी 3 में पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर को मुख्य भूमिका में कास्ट किए जाने पर भारतीय समाज तथा फिल्म इंडस्ट्री में विवाद खड़ा हो गया है। यह निर्णय उस समय समाचार बना जब 22 जून 2025 को फिल्म का ट्रेलर जारी किया गया, जिसमें हानिया नज़र आईं। इसे बेहद विवादास्पद बताया गया, खासतौर पर 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले (जिसमें 26 भारतीय नागरिक मारे गए) के बाद बढ़ी भारत–पाक तनाव की पृष्ठभूमि में।

इंडस्ट्री और सियासी प्रतिक्रियाएं

FWICE और अन्य कार्यकर्ता संघों का विरोध

  • FWICE ने केंद्र सरकार को पत्र लिखकर दिलजीत, निर्माता तथा निर्देशक अमर हुंदल की नागरिकता रद्द करने और उनके पासपोर्ट जब्त करने की मांग की। उन्हें “देशद्रोही” करार दिया गया, साथ ही सरदार जी 3 तथा दिलजीत के आगामी प्रोजेक्ट्स पर प्रतिबंध लगाने की अपील की गई।

  • AICWA ने टीवी और डिजिटल प्लेटफार्मों से उनके गानों और फिल्मों को हटाने तथा भविष्य में भारत में उनकी पब्लिक परफॉर्मेंस रोकने की मांग की।

 विरोध का स्वर

 समर्थक आवाज़ें

सिनेमा जगत

  • फिल्ममेकर इम्तियाज़ अली ने दिलजीत के “असली देशभक्त” होने का दावा किया और आलोचना को अनावश्यक बताया।

  • पंजाबी सिंगर जसबीर जत्ती ने “डबल स्टैंडर्ड” की बात उठाई और समर्थन जताया।

राजनीतिक दल

  • भाजपा पंजाब कल्चरल सेल प्रमुख हॉबी धालीवाल ने कहा कि दिलजीत पंजाब व भारत का अंतरराष्ट्रीय चेहरा हैं और फजीहत की राजनीति बंद होनी चाहिए।

  • कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पंजाब विधानसभा में विपक्ष के नेता प्रताप सिंह बाजवा ने FWICE की मांग को “पूरी तरह अनुचित” करार दिया। उन्होंने कहा कि दिलजीत ने कोचेला और मेट गाला जैसे मंचों पर भारतीय व पंजाबी संस्कृति का सम्मानपूर्वक प्रतिनिधित्व किया है। बाजवा ने कला की अपॉलिटिकल प्रकृति एवं क्रिएटिव फ्रीडम के महत्व पर बल दिया।

 दिलजीत की प्रतिक्रिया

  • दिलजीत ने बताया कि फिल्म फरवरी 2025 में फिल्माई गई थी—उस समय रिश्ते तनावपूर्ण नहीं थे। उन्होंने कहा कि हाल की घटनाएँ उनके नियंत्रण से बाहर थीं और इसलिए सरदार जी 3 की भारत में रिलीज़ रद्द कर, इसे 27 जून से केवल विदेशी मार्केट्स में रिलीज़ किया जा रहा है।

  • उन्होंने हानिया आमिर की प्रोफेशनलिज़्म की भी प्रशंसा की।

  • सोशल मीडिया पर उन्होंने एक क्रिप्टिक पोस्ट भी डाला—“Censored before release?”—जो उनके पुराने विवाद पंजाब 95 की सेंसर समस्याओं की याद दिलाता है।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!