मनरेगा, गिरता रुपया और UGC विवाद...बजट सत्र में सरकार को घेरने की तैयारी में कांग्रेस

Edited By Updated: 27 Jan, 2026 10:52 PM

congress prepares to corner the government in the budget session

संसद के बजट सत्र में कांग्रेस केंद्र सरकार को कई अहम मुद्दों पर घेरने की पूरी तैयारी में है। पार्टी मनरेगा, चुनाव आयोग द्वारा कराए जा रहे एसआईआर (स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन), गिरते रुपये, विदेश नीति और पर्यावरण जैसे मुद्दों को जोर-शोर से उठाएगी।

नेशनल डेस्कः संसद के बजट सत्र में कांग्रेस केंद्र सरकार को कई अहम मुद्दों पर घेरने की पूरी तैयारी में है। पार्टी मनरेगा, चुनाव आयोग द्वारा कराए जा रहे एसआईआर (स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन), गिरते रुपये, विदेश नीति और पर्यावरण जैसे मुद्दों को जोर-शोर से उठाएगी। इस रणनीति को अंतिम रूप देने के लिए कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी के आवास पर पार्टी के रणनीतिक समूह की बैठक हुई। बैठक के बाद राज्यसभा सांसद नासिर हुसैन ने मीडिया को इसकी जानकारी दी।

बजट सत्र के पहले चरण में मनरेगा होगा बड़ा मुद्दा

नासिर हुसैन ने बताया कि बजट सत्र के पहले चरण में कांग्रेस का सबसे बड़ा मुद्दा मनरेगा रहेगा। पार्टी का आरोप है कि मनरेगा के जरिए गरीबों को मिलने वाले रोजगार और अधिकारों को कमजोर किया जा रहा है। इसके साथ ही कांग्रेस चुनाव आयोग द्वारा कराए जा रहे एसआईआर को भी बड़ा मुद्दा बनाएगी। पार्टी का कहना है कि इस प्रक्रिया के कारण देश के कई हिस्सों में लोगों को परेशानी हो रही है और कई मतदाताओं के वोट के अधिकार पर खतरा मंडरा रहा है।

पर्यावरण, विदेश नीति और गिरते रुपये पर भी सरकार को घेरा जाएगा

कांग्रेस सांसद ने कहा कि पार्टी अरावली पहाड़ियों से जुड़े पर्यावरणीय मुद्दे, इंदौर में दूषित पेयजल से हुई मौतों, विदेश नीति, ट्रंप टैरिफ और डॉलर के मुकाबले लगातार गिरते रुपये जैसे विषयों को भी संसद में मजबूती से उठाएगी। बैठक में मौजूद एक कांग्रेस सांसद के मुताबिक, सोनिया गांधी ने साफ कहा कि सत्ताधारी दल संसद में गंभीर मुद्दों से ध्यान हटाने के लिए इधर-उधर के विषय उठा सकता है, लेकिन कांग्रेस को गरीबों और आम जनता से जुड़े असली मुद्दों पर ही फोकस बनाए रखना है।

धन्यवाद प्रस्ताव पर सरकार को घेरेंगे राहुल गांधी

सूत्रों के मुताबिक, लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी ने बैठक में कहा कि पिछले सत्र में मनरेगा की जगह लेने वाला नया कानून (वीबी जीरामजी) पास हो चुका है और एसआईआर पर चुनाव सुधार के तहत चर्चा भी हो चुकी है। उन्होंने कहा कि भले ही सरकार इन मुद्दों पर दोबारा चर्चा के लिए तैयार न हो, लेकिन राष्ट्रपति के अभिभाषण के बाद धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान इन मुद्दों को उठाया जाएगा। कांग्रेस सूत्रों ने बताया कि 2 फरवरी से धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा शुरू होगी और इसमें राहुल गांधी खुद भाग लेकर मोदी सरकार को घेरेंगे।

UGC नियमों पर कांग्रेस की ‘वेट एंड वॉच’ नीति

UGC के नए नियमों को लेकर चल रहे विवाद पर कांग्रेस ने फिलहाल “वेट एंड वॉच” यानी इंतजार और हालात देखने की रणनीति अपनाई है। इस पर सवाल पूछे जाने पर नासिर हुसैन ने कहा कि कांग्रेस लंबे समय से जाति जनगणना की मांग कर रही है और इसी से ऐसे मुद्दों का स्थायी समाधान निकल सकता है। हालांकि कांग्रेस की छात्र इकाई एनएसयूआई ने UGC के नए नियमों का समर्थन किया है।

साझा विपक्ष की बैठक भी बुलाई गई

बजट सत्र के दौरान विपक्ष की साझा रणनीति तैयार करने के लिए बुधवार सुबह 10 बजे विपक्षी दलों के फ्लोर लीडर्स की बैठक बुलाई गई है। नासिर हुसैन ने इसे INDIA गठबंधन की बैठक कहने के बजाय साझा विपक्ष की बैठक बताया, ताकि विपक्षी एकजुटता को और मजबूत किया जा सके।

बैठक में कौन-कौन नेता रहे मौजूद, थरूर फिर नदारद

कांग्रेस की इस अहम बैठक में सोनिया गांधी, राहुल गांधी, पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पी. चिदंबरम, जयराम रमेश, प्रमोद तिवारी, केसी वेणुगोपाल, तारिक अनवर सहित कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। हालांकि एक बार फिर शशि थरूर इस बैठक में शामिल नहीं हुए। थरूर के करीबी सूत्रों के मुताबिक, वह पहले से तय दुबई दौरे पर गए हुए हैं और उन्होंने अपनी इस व्यस्तता की जानकारी पहले ही पार्टी नेतृत्व को दे दी थी। उनकी वापसी मंगलवार रात होने की बात कही गई है।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!