कांग्रेस अध्यक्ष चुनावः मैं किसी के विरोध में चुनाव नहीं लड़ रहा हूं : खड़गे

Edited By Updated: 02 Oct, 2022 10:32 PM

congress president election i am not contesting against anyone kharge

कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव लड़ रहे पार्टी के वरिष्ठ नेता मलिकार्जुन खड़गे ने कहा है कि वह चुनाव मैदान में किसी के विरुद्ध नहीं बल्कि पार्टी को मजबूत करने के लिए अध्यक्ष पद का चुनाव लड़

नई दिल्लीः कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव लड़ रहे पार्टी के वरिष्ठ नेता मलिकार्जुन खड़गे ने कहा है कि वह चुनाव मैदान में किसी के विरुद्ध नहीं बल्कि पार्टी को मजबूत करने के लिए अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ रहे हैं। 

खडगे ने रविवार को यहां अपने आवास पर संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा ‘‘मैं किसी के विरोध में चुनाव में नहीं उतरा, मैं सिर्फ अपने विचारों को कांग्रेस में मजबूती दिलाने के लिए और पंडित जवाहरलाल नेहरू, महात्मा गांधी,लालबहादुर शास्त्री, डॉ बाबा साहेब आम्बेडकर जैसे नेताओं के विचारों को आगे ले जाने के लिए मुझे एक मौका मिला है और इसके लिए मैं तैयार हूं। समझकर इस इलेक्शन में आया हूं।'' 

उन्होंने कहा कि वह कांग्रेस के ‘एक व्यक्ति एक पद' की विचारधारा पर विश्वास करते हैं और इसका अनुपालन करते हुए उन्होंने नामांकन भरते ही अपने पद से इस्तीफा दे दिया था और वह उसके बाद ही चुनाव मैदान में उतरे है। खड़गे ने चुनाव में अपनी जीत के लिए समर्थन मांगते हुए कहा,‘‘मैं मेरी पार्टी के सभी डेलीगेट्स का को-ऑपरेशन चाहता हूं, सभी नेताओं का को-ऑपरेशन चाहता हूं। 

पार्टी के जो सभी विंग्स हैं, यूथ कांग्रेस हो, एनएसयूआई हो, महिला कांग्रेस हो, किसान संगठन हो, अनऑर्गेनाइज्ड वकर्र्स हो, इंटैक हो, जो भी डेलीगेट्स हैं, उन सबका मैं को-ऑपरेशन चाहता हूँ और ये इलेक्शन इस आधार पर, उन उसूलों के लिए मैं लड़ रहा हूँ, जो पार्टी के बुनियादी सिद्धांत और विचार हैं तथा मैं उस विचारधारा को भी मैं आगे बढ़ाऊंगा।'' 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!