Edited By Monika Jamwal,Updated: 19 Mar, 2022 02:01 PM

केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि धारा 370 हटाने के बाद जम्मू कश्मीर में आतंकवाद पर पहली बार नियर्णायक नियंत्रण मिला है।
जम्मू: केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि धारा 370 हटाने के बाद जम्मू कश्मीर में आतंकवाद पर पहली बार नियर्णायक नियंत्रण मिला है।
शाह जम्मू कश्मीर के दो दिवसीय दौरे पर आए हुये हैं। उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर प्रशासन ने कामयाब तरीके से 33000 करोड़ के निवेश को प्रबंधित किया है। उन्होंने यह बात सीआरपीएफ के 83वें रेजिंग डे के समारोह के दौरान कही। शाह ने कहा, आज हम कह सकते हैं कि आतंकवाद पर हमने काबू पाया है।
गृह मंत्री ने कहा, जम्मू कश्मीर में लोकतंत्र फल फूल रहा है और हर गांव में पंच और सरपंच हैं। हाईवे अपग्रेड किये गये हैं और एम्स का काम भी पूरा होने को है।
शाह ने कहा कि सीआरपीएफ ने जम्मू कश्मीर में कानून व्यवस्था बनाए रखने में अहम भूमिका निभाई है। शाह ने कहा, सीआरपीएफ ने देश के बेस्ट पुलिस फोर्स के टैग को कायम रखा है। हम इनके साहस और वीराता की जितनी प्रशंसा करें उतना ही कम है।