Edited By Seema Sharma,Updated: 22 Mar, 2022 11:49 AM

भारत में एक दिन में कोरोना वायरस के 1,581 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,30,10,971 हो गई है। वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 23,913 रह गई है।
नेशनल डेस्क: भारत में एक दिन में कोरोना वायरस के 1,581 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,30,10,971 हो गई है। वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 23,913 रह गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार को सुबह 8 बजे जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण से देश में 33 और लोगों की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 5,16,543 हो गई। देश में covid-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 23,913 हो गई है, जो कुल मामलों का 0.06 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 1,193 की कमी दर्ज की गई।
मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.74 प्रतिशत है। आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण की दैनिक दर 0.28 प्रतिशत और साप्ताहिक दर 0.39 प्रतिशत दर्ज की गई। देश में अभी तक कुल 78.36 करोड़ से अधिक नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई है, जिनमें से 5,68,471 नमूनों की जांच पिछले 24 घंटे में की गई। देश में अभी तक कुल 4,24,70,515 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और covid-19 से मृत्यु दर 1.20 प्रतिशत है। वहीं, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक covid-19 रोधी टीकों की 181.56 करोड़ से अधिक खुराक लगाई जा चुकी हैं। मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटे में संक्रमण से मौत के 33 मामले सामने आए, जिनमें से 24 मामले केरल के थे।
आंकड़ों के अनुसार, देश में संक्रमण से अभी तक कुल 5,16,543 मरीजों की मौत हुई है, जिनमें से महाराष्ट्र के 1,43,767 मरीज, केरल के 67,363 मरीज, कर्नाटक के 40,039 मरीज, तमिलनाडु के 38,025 मरीज, दिल्ली के 26,147 मरीज, उत्तर प्रदेश के 23,492 मरीज और पश्चिम बंगाल के 21,195 मरीज थे। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि अब तक जिन लोगों की संक्रमण से मौत हुई है, उनमें से 70 प्रतिशत से अधिक मरीजों को अन्य बीमारियां भी थीं। मंत्रालय ने अपनी वेबसाइट पर बताया कि उसके आंकड़ों का भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) के आंकड़ों के साथ मिलान किया जा रहा है।