Covid-19 Alert: क्या फिर लौट रहा है कोरोना? भारत के इन राज्यों में बढ़ा संक्रमण का सबसे ज्यादा खतरा

Edited By Rohini Oberoi,Updated: 21 May, 2025 02:32 PM

covid 19 cases started increasing again in india

हांगकांग और सिंगापुर सहित एशिया के कई हिस्सों के बाद अब भारत के भी कई शहरों में कोविड-19 के नए केस सामने आने लगे हैं। इसके बाद देश का स्वास्थ्य महकमा अलर्ट हो गया है। कोरोना संक्रमण के उभरने पर लगातार नजर रखी जा रही है और जहाँ नए केस दर्ज किए गए हैं...

नेशनल डेस्क। हांगकांग और सिंगापुर सहित एशिया के कई हिस्सों के बाद अब भारत के भी कई शहरों में कोविड-19 के नए केस सामने आने लगे हैं। इसके बाद देश का स्वास्थ्य महकमा अलर्ट हो गया है। कोरोना संक्रमण के उभरने पर लगातार नजर रखी जा रही है और जहाँ नए केस दर्ज किए गए हैं वहाँ संक्रमण को बढ़ने से रोकने के लिए एहतियाती कदम उठाए जा रहे हैं। फिलहाल भारत में मुंबई, चेन्नई और अहमदाबाद जैसे शहरों में कोरोना के नए मामले सामने आए हैं।

महाराष्ट्र में बढ़े केस, पुणे में 50 बेड आरक्षित

महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार अकेले मुंबई में ही मई के महीने में कोविड-19 के 95 नए केस दर्ज किए गए हैं। इनमें से लगभग 16 लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है और अधिकांश को मुंबई केईएम अस्पताल से सेवेन हिल्स अस्पताल में शिफ्ट किया गया है।

इसी के साथ जनवरी से अब तक राज्य में कोरोना संक्रमण के कुल केसों की संख्या बढ़कर 106 हो गई है। कोविड-19 के बढ़ते केसों के मद्देनजर यहाँ इन्फ्लूएंजा और सांस संबंधी संक्रमण वाले सभी रोगियों की एहतियातन कोरोना की जाँच कराई जा रही है।

महाराष्ट्र में कोरोना के नए केस बढ़ने के बाद पुणे के स्थानीय निकाय अलर्ट मोड पर हैं। नगर निगम के स्वास्थ्य अधिकारियों के मुताबिक मई में 87 वर्षीय एक व्यक्ति में कोविड-19 का संक्रमण पाया गया था वो अब ठीक हो चुका है। फिलहाल पुणे में कोविड का कोई सक्रिय मामला नहीं है लेकिन एहतियातन नायडू अस्पताल में कोविड-19 के मरीजों के लिए 50 बिस्तर आरक्षित रखे गए हैं। पुणे नगर निगम की स्वास्थ्य प्रमुख डॉ. नीना बोराडे ने जानकारी दी कि फिलहाल सिविल अस्पतालों में कोविड टेस्ट नहीं किए जा रहे हैं इसके लिए दिशानिर्देशों का इंतजार किया जा रहा है।

पुडुचेरी, कर्नाटक और गुजरात में भी नए मामले

केंद्रशासित प्रदेश पुडुचेरी में भी 12 नए केस सामने आए हैं। चेन्नई के चिकित्सकों के मुताबिक पहले बुखार वाले जिन रोगियों को इन्फ्लूएंजा का मरीज माना जाता था कोविड के नए केस आने के बाद उनकी कोविड जाँच कराई जा रही है।

कुछ अस्पतालों में तो हार्ट और अंग प्रत्यारोपण जैसे महत्वपूर्ण ऑपरेशन को भी टाला जा रहा है। वहीं पब्लिक हेल्थ डायरेक्टर डॉ. टी.एस. सेल्वाविनायगम ने लोगों से घबराने की बजाय भीड़भाड़ वाले स्थानों पर मास्क लगाने जैसे उपाय करने की सलाह दी है।

कर्नाटक और गुजरात में भी कोरोना के नए मामले दर्ज किए गए हैं। कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री दिनेश गुंडू राव ने अपने एक बयान में बताया है कि कर्नाटक में कोविड-19 के 16 सक्रिय केस हैं। जबकि गुजरात के अहमदाबाद में एक ही दिन में सात नए केस सामने आने के बाद अधिकारियों ने निगरानी बढ़ा दी है। सभी रोगी अपने घरों में आइसोलेशन में हैं। अधिकारियों ने इनके सैंपल को जेनॉमिक परीक्षण के लिए भेजे हैं। बता दें कि एक साल से हर महीने अहमदाबाद में औसतन एक कोविड केस आ रहा था लेकिन अचानक 7 मामले आने के बाद अधिकारी अलर्ट हो गए हैं।

बचाव के लिए विशेषज्ञों की सलाह

विशेषज्ञों के मुताबिक इससे पहले विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने मई 2023 में कोरोना महामारी के खत्म होने की घोषणा कर दी थी लेकिन कम संख्या में ही सही लगातार इसके केस सामने आ रहे थे। भारत में अभी तक सामने आए केस हल्के हैं और गंभीर प्रकृति के नहीं हैं।

फिर भी बुजुर्गों, गर्भवती महिलाओं और गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे लोगों को भीड़भाड़ वाली जगहों पर मास्क पहनना चाहिए। साथ ही घर से बाहर की चीजों को छूने के बाद हाथ धोने की आदत डालनी चाहिए और इन्फ्लूएंजा का टीकाकरण भी करा लेना चाहिए।
 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!