'क्रिकेटर देश के लिए खेल रहा, ये बात मौलाना से बर्दाश्त नहीं हो रही', शमी को मिला बीजेपी का साथ

Edited By Updated: 06 Mar, 2025 01:51 PM

cricketer playing country maulana cannot tolerate this shami support bjp

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) इस मामले में शमी के बचाव में उतर आई है। बीजेपी प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने कहा कि किसी व्यक्ति की धार्मिक आस्था उसका निजी मामला है। वह खुद तय करेगा कि वह कौन सा व्रत रखेगा और किस प्रकार पूजा करेगा। त्रिपाठी ने यह भी कहा कि...

नई दिल्ली: क्रिकेटर मोहम्मद शमी की एक तस्वीर इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। इस तस्वीर में वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल मैच के दौरान एनर्जी ड्रिंक पीते नजर आ रहे हैं। विवाद इस कारण उठ रहा है क्योंकि यह तस्वीर रमजान के महीने की है, जब मुस्लिम समुदाय के लोग रोजा रखते हैं। कई मौलाना शमी के रोजा न रखने का विरोध कर रहे हैं और उन्हें धर्म का पालन न करने के लिए आलोचना कर रहे हैं।

शमी के बचाव में उतरी बीजेपी 
इस मुद्दे पर राजनीति भी तेज हो गई है। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) इस मामले में शमी के बचाव में उतर आई है। बीजेपी प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने कहा कि किसी व्यक्ति की धार्मिक आस्था उसका निजी मामला है। वह खुद तय करेगा कि वह कौन सा व्रत रखेगा और किस प्रकार पूजा करेगा। त्रिपाठी ने यह भी कहा कि कोई नहीं तय कर सकता कि किसी को समाज से बाहर किया जाए। उन्होंने यह कहा कि शमी जैसे क्रिकेटर देश के लिए खेल रहे हैं और ये बात मौलाना से बर्दाश्त नहीं हो रही। 

शमी ने बड़ा गुनाह किया- मौलाना
वहीं, इस मुद्दे पर ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने बयान जारी किया है। उन्होंने कहा कि इस्लाम में रोजा रखना एक जरूरी फर्ज है। उनका मानना था कि शमी ने जानबूझकर रोजा नहीं रखा, जो एक गुनाह है। उन्होंने यह भी कहा कि शरीयत की नजर में शमी ने बड़ा गुनाह किया है।

सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस 
सोशल मीडिया पर इस मुद्दे को लेकर बहस चल रही है। कुछ लोग शमी का समर्थन कर रहे हैं, उनका कहना है कि शमी ने देश के लिए खेला है, और किसी खिलाड़ी का काम मैच के दौरान खुद को तरोताजा रखना है। वहीं, कुछ लोग शमी से धर्म के प्रति आस्थावान होने की उम्मीद कर रहे हैं और रोजा रखने की सलाह दे रहे हैं।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!