₹30,000 की बचत से मिलेगा ₹13.85 लाख का फंड! बेटियों के भविष्य के लिए पिता हो जाए बेफिक्र...

Edited By Updated: 04 Sep, 2025 11:35 AM

daughters education fund daughters marriage fund sukanya samriddhi yojana

बेटियों की पढ़ाई और शादी को लेकर हर माता-पिता की चिंता एक जैसी होती है – कैसे जमा करें बड़ा फंड, वो भी बिना किसी जोखिम के? सरकार की सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Yojana – SSY) इसी चिंता का समाधान बनकर उभरी है। यह एक ऐसी स्कीम है

नेशनल डेस्क: बेटियों की पढ़ाई और शादी को लेकर हर माता-पिता की चिंता एक जैसी होती है – कैसे जमा करें बड़ा फंड, वो भी बिना किसी जोखिम के? सरकार की सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Yojana – SSY) इसी चिंता का समाधान बनकर उभरी है। यह एक ऐसी स्कीम है जिसमें मामूली सी बचत को समय के साथ एक बड़े, सुरक्षित और टैक्स-फ्री फंड में बदला जा सकता है। खास बात यह है कि यह योजना पूरी तरह से सरकार द्वारा समर्थित है, जिससे इसमें जोखिम न के बराबर है।

क्या है Sukanya Samriddhi Yojana?
सुकन्या समृद्धि योजना भारत सरकार की एक लॉन्ग टर्म स्मॉल सेविंग स्कीम है, जो विशेष रूप से 10 साल से कम उम्र की बेटियों के लिए शुरू की गई थी। इसका उद्देश्य है कि माता-पिता छोटी-छोटी किश्तों में निवेश करें और बेटी की उच्च शिक्षा या शादी के समय एक मजबूत आर्थिक सहारा मिल सके।

₹30,000 सालाना की सेविंग से कैसे मिलेगा ₹13.85 लाख?

मान लीजिए आप हर साल ₹30,000 (यानी हर महीने ₹2,500) इस स्कीम में निवेश करते हैं। तो 15 साल तक लगातार निवेश करने पर:-

निवेश प्रति वर्ष    कुल निवेश अवधि    कुल निवेश    ब्याज दर        मेच्योरिटी राशि (21 साल बाद)
₹30,000                  15 साल               ₹4,50,000     8.2%            ₹13,85,516 (लगभग)

इस तरह सिर्फ साढ़े चार लाख के निवेश पर करीब ₹9.35 लाख का ब्याज बनता है, और मेच्योरिटी पर हाथ में आते हैं ₹13.85 लाख – वो भी टैक्स फ्री!

Sukanya Yojana की खास बातें
-केवल बेटियों के नाम पर खाता: बेटी की उम्र 10 साल से कम होनी चाहिए।
-न्यूनतम निवेश ₹250 और अधिकतम ₹1.5 लाख प्रति वर्ष तक।
-ब्याज दर फिलहाल 8.2% (सरकार हर तिमाही समीक्षा करती है)।

15 साल तक निवेश, लेकिन खाता 21 साल तक एक्टिव रहता है और ब्याज जुड़ता रहता है।
-ब्याज और मेच्योरिटी रकम - दोनों टैक्स फ्री।
-धारा 80C के तहत टैक्स छूट का लाभ।

क्यों है यह योजना बेटियों के लिए सबसे खास?
-100% सरकारी सुरक्षा:
कोई मार्केट रिस्क नहीं।
- लंबी अवधि के लिए आदर्श: शिक्षा और विवाह जैसे बड़े खर्चों के लिए बेस्ट प्लानिंग।
-मासिक बचत का विकल्प: ₹2,500 महीने की सेविंग EMI जैसी, लेकिन फायदे बहुत ज़्यादा।
-अग्रिम निकासी की सुविधा: बेटी के 18 वर्ष के होने पर 50% राशि शिक्षा या शादी के लिए निकाली जा सकती है।

मिडल क्लास परिवारों के लिए भरोसेमंद विकल्प
इस योजना को मिडल क्लास और लोअर मिडल क्लास परिवारों के लिए वरदान माना जाता है, क्योंकि इसमें कम निवेश से भी बड़ा फंड तैयार होता है। ₹2,500 महीना शायद आज छोटी रकम लगे, लेकिन 21 साल बाद यह आपकी बेटी की जिंदगी बदल सकता है।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!