Breaking




Bank New Rule: इस बैंक के अकाउंट में 10000 से कम बैलेंस होने पर लगेगा 6 परसेंट का जुर्माना; लागू होगा नया नियम

Edited By Ashutosh Chaubey,Updated: 26 Jun, 2025 05:21 PM

dbs savings account penalty rules dbs bank minimum balance rules

अगर आपका सेविंग्स अकाउंट DBS बैंक में है तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है। अब आपको अपने अकाउंट में हर महीने ₹10,000 का एवरेज मंथली बैलेंस (AMB) मेंटेन करना होगा। ऐसा न करने पर बैंक सीधे आपके खाते से जुर्माना वसूलेगा। DBS बैंक इंडिया ने इस नियम को 1...

नेशलन डेस्क: अगर आपका सेविंग्स अकाउंट DBS बैंक में है तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है। अब आपको अपने अकाउंट में हर महीने ₹10,000 का एवरेज मंथली बैलेंस (AMB) मेंटेन करना होगा। ऐसा न करने पर बैंक सीधे आपके खाते से जुर्माना वसूलेगा। DBS बैंक इंडिया ने इस नियम को 1 अगस्त 2025 से लागू करने का ऐलान किया है। इस नियम का मकसद ग्राहकों को न्यूनतम बैलेंस बनाए रखने के लिए प्रेरित करना है ताकि बैंकिंग संचालन और सेवाएं संतुलित बनी रहें।

क्या है नया नियम?

DBS Bank India ने कहा है कि अगर ग्राहक अपने सेविंग्स अकाउंट में निर्धारित एवरेज मंथली बैलेंस नहीं बनाए रखते हैं तो जितनी रकम की कमी होगी, उस पर 6% का जुर्माना लगाया जाएगा। हालांकि यह जुर्माना अधिकतम ₹500 तक ही होगा।

उदाहरण से समझिए कितना जुर्माना लगेगा

मान लीजिए आपके सेविंग्स अकाउंट में इस महीने ₹8,500 का एवरेज मंथली बैलेंस रहा। ऐसे में यह ₹10,000 के न्यूनतम तय मानक से ₹1,500 कम है। अब इसी ₹1,500 की रकम पर 6% के हिसाब से आपको ₹90 का जुर्माना भरना होगा।

किस अकाउंट के लिए कितना AMB जरूरी?

DBS बैंक ने अलग-अलग सेविंग्स अकाउंट्स के लिए अलग-अलग एवरेज मंथली बैलेंस निर्धारित किए हैं:

  • SB Others Account: ₹1,000

  • Growth One Savings Account: ₹5,000

  • DBS Bank Savings Account: ₹10,000

  • Growth Savings Account: ₹10,000

  • Lakshmi Savings Youth Power Account: ₹100

  • TASC Savings Youth Power Account: ₹10,000

इन सभी प्रकार के खातों पर एवरेज मंथली बैलेंस की कमी होने पर 6 प्रतिशत का जुर्माना लागू होगा।

कैसे मापा जाता है एवरेज मंथली बैलेंस?

एवरेज मंथली बैलेंस का मतलब होता है, महीने भर के हर दिन का बैलेंस जोड़कर उसे दिनों की संख्या से भाग देना। इससे पता चलता है कि आपके खाते में पूरे महीने औसतन कितना पैसा रहा।

उदाहरण के लिए:
अगर किसी महीने में आपने 15 दिन ₹12,000 और बाकी 15 दिन ₹8,000 बैलेंस रखा, तो एवरेज मंथली बैलेंस होगा: (₹12,000 × 15 + ₹8,000 × 15) / 30 = ₹10,000 अगर यह एवरेज 10,000 से कम निकलता है तो बैंक शॉर्टफॉल के अनुसार जुर्माना लगाएगा।

ATM से पैसे निकालने पर भी बढ़ा चार्ज

ATM यूज करने वाले ग्राहकों के लिए भी एक और बड़ी खबर है। RBI की नई गाइडलाइन के बाद DBS बैंक ने 1 मई 2025 से ATM ट्रांजैक्शन चार्ज में बदलाव किया है। अब किसी भी गैर-DBS ATM से महीने में पांच बार फ्री कैश निकासी के बाद, हर ट्रांजैक्शन पर ₹23 का चार्ज देना होगा। इससे पहले यह शुल्क ₹21 था जिसे RBI ने 28 मार्च 2025 को बढ़ाकर ₹23 कर दिया है।

ग्राहक क्या करें?

  1. अपने सेविंग्स अकाउंट में हर महीने का बैलेंस नियमित रूप से चेक करें।

  2. मोबाइल बैंकिंग या इंटरनेट बैंकिंग से AMB ट्रैक करते रहें।

  3. अगर बैलेंस कम हो रहा है तो तुरंत राशि जमा कर जुर्माने से बचें।

  4. ATM से निकासी करते समय फ्री लिमिट का ध्यान रखें।

इस बदलाव से कौन प्रभावित होगा?

यह नियम खासतौर पर उन ग्राहकों को प्रभावित करेगा जो अकाउंट में कम बैलेंस रखते हैं या नियमित ट्रांजैक्शन नहीं करते। हालांकि बैंक का मानना है कि इस कदम से ग्राहक अपने खातों को बेहतर ढंग से मैनेज करना सीखेंगे।

Let's Play Games

Game 1
Game 2
Game 3
Game 4
Game 5
Game 6
Game 7
Game 8

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!