Edited By Shubham Anand,Updated: 12 Jul, 2025 05:54 PM

दिल्ली-एनसीआर में मानसून ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ ली है। शनिवार सुबह से ही राजधानी में उमस भरा मौसम बना रहा और दिनभर बादलों का आना-जाना जारी रहा। लेकिन शाम होते ही आसमान काले बादलों से ढक गया और मूसलाधार बारिश शुरू हो गई, जिससे मौसम एकदम सुहावना हो...
नेशनल डेस्क : दिल्ली-एनसीआर में मानसून ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ ली है। शनिवार सुबह से ही राजधानी में उमस भरा मौसम बना रहा और दिनभर बादलों का आना-जाना जारी रहा। लेकिन शाम होते ही आसमान काले बादलों से ढक गया और मूसलाधार बारिश शुरू हो गई, जिससे मौसम एकदम सुहावना हो गया। लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिली है।
अगले सप्ताह तक बरसात के आसार, तापमान में उतार-चढ़ाव संभव
मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, आगामी सप्ताह में भी दिल्ली और एनसीआर के इलाकों में तेज बारिश की संभावना बनी हुई है। विभाग ने जानकारी दी है कि 13 जुलाई तक तापमान में एक बार फिर से बढ़ोतरी देखी जा सकती है। हालांकि इसके बाद राजधानी में हल्की से मध्यम बारिश की स्थिति बन सकती है, जिससे लोगों को फिर से राहत मिल सकती है।
मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर के लिए अगले कुछ दिनों के दौरान हल्की से मध्यम बारिश का अलर्ट जारी किया है। विभाग का कहना है कि राजधानी और आसपास के क्षेत्रों में इस समय मानसून ट्रफ बना हुआ है, जो वीकेंड तक सक्रिय रहेगा। इसके चलते दिल्ली में रुक-रुक कर बारिश हो सकती है।
मौसम विभाग ने यह भी कहा है कि इसके बाद अगले सप्ताह मानसून ट्रफ उत्तर की ओर शिफ्ट हो सकता है, जिससे दिल्ली और आस-पास के इलाकों में पुनः हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। इससे न केवल गर्मी से राहत मिलेगी, बल्कि वायु गुणवत्ता में भी सुधार देखने को मिल सकता है।