Edited By Pardeep,Updated: 30 May, 2025 06:19 AM

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए जासूसी करने के आरोप में राजस्थान के भरतपुर जिले के डीग कस्बे के निवासी कासिम को गिरफ्तार किया है। कासिम का भाई भी आईएसआई का एजेंट था और फरार है।
नई दिल्लीः दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए जासूसी करने के आरोप में राजस्थान के भरतपुर जिले के डीग कस्बे के निवासी कासिम को गिरफ्तार किया है। कासिम का भाई भी आईएसआई का एजेंट था और फरार है।
पाकिस्तान में मिली थी जासूसी की ट्रेनिंग
पुलिस के अनुसार, कासिम पिछले साल पाकिस्तान गया था, जहां उसने एक महीने तक आईएसआई के हैंडलरों से जासूसी की ट्रेनिंग ली। वह मौलवी के रूप में काम करता था और जयपुर से भी उसके संपर्क थे। कासिम ने कई लोगों को कट्टरपंथी विचारधारा से प्रभावित किया है, जिनकी पहचान की जा रही है।
आईएसआई के लिए खुफिया जानकारी भेजता था कासिम
कासिम ने अपनी गिरफ्तारी के बाद स्वीकार किया कि वह पाकिस्तान को भारत की सैन्य गतिविधियों और अन्य संवेदनशील जानकारी भेजता था। पुलिस ने उसके पास से कुछ डिजिटल उपकरण भी बरामद किए हैं, जिनसे यह पुष्टि होती है कि वह आईएसआई के लिए काम कर रहा था।
आगे की कार्रवाई
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने इस मामले में और गिरफ्तारियों की संभावना जताई है। कासिम के नेटवर्क और उसके द्वारा किए गए अन्य संपर्कों की जांच की जा रही है, ताकि इस जासूसी रैकेट का पर्दाफाश किया जा सके।
यह गिरफ्तारी ऑपरेशन सिंदूर के तहत की गई है, जिसमें भारतीय सुरक्षा बलों ने पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाले कई संदिग्धों को गिरफ्तार किया है। इससे पहले, हरियाणा के मेवात से भी एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया था, जो पाकिस्तान में प्रशिक्षित था और आईएसआई को खुफिया जानकारी भेजता था।
यह घटनाएं इस बात का संकेत हैं कि पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी भारत में अपनी जासूसी गतिविधियों को बढ़ा रही है, और भारतीय सुरक्षा बल इन गतिविधियों पर कड़ी नजर बनाए हुए हैं।