सिंचाई विभाग की परियोजनाओं की वीडियोग्राफी करें सुनिश्चित

Edited By Updated: 29 Mar, 2023 06:40 PM

ensure videography of irrigation department projects

सिंचाई विभाग की परियोजनाओं की वीडियोग्राफी करें सुनिश्चित


चंडीगढ़, 29 मार्च-  (अर्चना सेठी)हरियाणा के मुख्य सचिव संजीव कौशल ने सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग के अधिकारियों को चल रही विकास परियोजनाओं की वीडियोग्राफी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। यह पहल परियोजनाओं के लिए पारदर्शी, गुणवत्ता नियंत्रण, जवाबदेही और इनमें आने वाली किसी भी प्रकार की समस्या के सुधार के लिए कारगर साबित होगी।

विभाग की परियोजनाओं की प्रगति के संबंध में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए मुख्य सचिव ने कहा कि यह पहल परियोजनाओं पर निगरानी के साथ-साथ टीम के सदस्यों के बीच बेहतर तालमेल और सहयोग में भी सुधार करेगी।  

उन्होंनें लगभग 81.66 करोड़ रुपए लागत की 21 परियोजनाओं को समयबद्ध तरीके से पूरा करने और विभाग के प्रशासनिक सचिव को इन परियोजनाओं के पैरामीटर, परियोजना को आगे बढाने के कारण और उनकी निगरानी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
 
बैठक में विभाग के आयुक्त एवं सचिव पंकज अग्रवाल ने अवगत कराया कि इन परियोजनाओं में लगभग 1.91 करोड़ रुपये की लागत से खजौरी डिस्ट्रीब्यूट्री की आरडी 2435 से 13447 एवं 28000 से 40575 टेल तक पुनर्वास एवं लाइनिंग, 6.77 करोड रुपए की लागत से ब्रिक साइड लाइनिंग आरडी 0 से 8950 के नाले के तीन पुलों का पुनर्निर्माण भी शामिल है।

इसके अलावा समैन डिस्ट्रीब्यूटरी के आरडी 0 से 54820 तक के पुनर्निर्माण पर लगभग 8.15 करोड़ रुपये, लॉन डिस्ट्रीब्यूटरी के जीर्णोद्वार पर 1.19 करोड़ रुपये, निगाना सिवानी लिंक चैनल की आरडी 0 से 30200 तक रिमॉडलिंग पर 1.05 करोड रुपये,  गौशाला माइनर की आरडी 0 से 150 तक की रिमॉडलिंग पर 5.98 करोड़ रुपये की राशि, ग्राम मलसारी खेड़ा की  कृषि भूमि से पानी निकालने के लिए पाइप लाइन के निर्माण पर 1.63 करोड़ रुपये, नरवाना शाखा की आरडी 271741 कें सिंगल स्पैन स्टील ग्राइंडर ब्रिज आदि के पुनर्निर्माण पर 8.29 करोड़ रुपए, जिगोरानी डिस्ट्रीब्यूटरी की आरडी 25000 से 56800 जीर्णोद्वार पर 2.78 करोड़ रुपये की रुपये की राशि खर्च की गई।

उन्होंनें बताया कि पानीपत के सिंचाई भवन के निर्माण पर 7.78 करोड़ रुपये कैथल नाले पर वीआर ब्रिज के पुनर्निर्माण पर 1.73 करोड़ रुपये,  मारकंडा नदी पर एचएल पुल के निर्माण पर 9.93 करोड़ रुपये, जीन्द के कैनाल विश्राम गृह के निर्माण पर 3.76 करोड़ रुपये, कासनी माइनर में गिरने वाले नवा तालाब से ढाकला पाइप लाइन के निर्माण पर 2.04 करोड़ रुपये, शाहबाद ब्लाॅक में 4.91 करोड़ रुपये की लागत से 117 वाटर रिचार्ज बोरवेल, इस्माइलाबाद ब्लॉक में 1.70 करोड़ रुपये की लागत से 44 वाटर रिचार्ज बोरवेल तथा पिपली ब्लाॅक में 3.06 करोड़ रुपए से 80 वाटर रिचार्ज बोरवेल का निर्माण करवाया गया है।

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!