इस बाबा के आश्रम से सेक्स टॉयज़, नशीले इंजेक्शन, वायग्रा समेत कई आपत्तिजनक चीजें बरामद

Edited By Updated: 26 Jun, 2025 11:55 AM

fake baba foreigners yoga baba tarun aggarwal dongargarh police

योग सिखाने की आड़ में विदेशियों को गुमराह कर आपत्तिजनक गतिविधियों में शामिल करने वाला एक पाखंडी बाबा आखिरकार पुलिस के शिकंजे में आ गया। तरुण अग्रवाल नाम के इस कथित बाबा को डोंगरगढ़ पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बाबा अपने आप को आध्यात्मिक गुरु बताकर...

छत्तीसगढ़ – छत्तीसगढ़ के धार्मिक शहर डोंगरगढ़ में आध्यात्मिकता की आड़ में चल रहे एक फर्जी खेल का पर्दाफाश हुआ है। प्रज्ञागिरी पहाड़ी के पास बने एक कथित योग आश्रम में छिपे गंदे सच को उजागर करते हुए पुलिस ने एक पाखंडी बाबा योगी कांतीलाल अग्रवाल को गिरफ्तार किया है। बाबा लंबे समय से विदेशियों को योग सिखाने के नाम पर आपत्तिजनक गतिविधियों में लिप्त था।

आश्रम में छापेमारी, चौंकाने वाली बरामदगी
पुलिस को बाबा के आश्रम को लेकर काफी समय से शिकायतें मिल रही थीं। बुधवार को एसडीओपी आशीष कुंजाम के नेतृत्व में की गई छापेमारी के दौरान 2 किलो गांजा, सेक्स टॉयज़, नशीली गोलियां, वियाग्रा टैबलेट और इंजेक्शन बरामद हुए। ये सभी सामान बाबा के फॉर्महाउस में एक दीवान के अंदर छिपाकर रखे गए थे।

गोवा से डोंगरगढ़ तक बाबा का सफर
पूछताछ में बाबा ने बताया कि वह 20 वर्षों तक गोवा में रहा और वहीं से योग सीखा। वह गोवा में भी विदेशी पर्यटकों को "योग सिखाने" का दावा करता था। डोंगरगढ़ में आकर उसने प्रज्ञागिरी पहाड़ी के पास दो महीने पहले आश्रम का निर्माण शुरू किया, जो अब तक तैयार हो चुका था।

Heavy Rain: अगले 6 दिन यानि 26 जून से 1 जुलाई तक कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट, IMD ने दी चेतावनी

100 देशों की यात्रा और 10 एनजीओ का दावा
बाबा का दावा है कि वह 100 से अधिक देशों की यात्रा कर चुका है और 10 से ज्यादा एनजीओ का निदेशक है। पुलिस फिलहाल इन दावों की सच्चाई की पड़ताल कर रही है। उसके पास अलग-अलग देशों के योग प्रशिक्षण सर्टिफिकेट भी मिले हैं, जिनकी वैधता की जांच जारी है।

आश्रम सील, जांच जारी
फिलहाल बाबा को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है। पुलिस ने आश्रम को सील कर दिया है और निर्माण कार्य रोक दिया गया है। पूरे मामले की गहन जांच की जा रही है और यह भी देखा जा रहा है कि कहीं यह किसी बड़े अंतरराष्ट्रीय रैकेट से तो नहीं जुड़ा है।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!