कैदी के प्यार में फंसी महिला जेलर, ड्यूटी के दौरान बनाए शारीरिक संबंध, फोन पर घंटो करती अश्लील बातें फिर मां को भेजे...

Edited By Updated: 04 Jun, 2025 01:45 PM

female prison cop inmate prisoner mother 900 messages

ब्रिटेन के वेस्ट यॉर्कशायर की एक महिला जेल पुलिसकर्मी ने अपने पद की सीमाएं लांघते हुए एक कैदी के साथ न केवल फोन पर अश्लील बातचीत की, बल्कि रिश्ता कायम रखने के लिए उसकी मां से भी लगातार संपर्क बनाए रखा। 26 वर्षीय मेगन गिब्सन ने स्वीकार किया है कि...

इंटरनेशनल डेस्क: ब्रिटेन के वेस्ट यॉर्कशायर की एक महिला जेल पुलिसकर्मी ने अपने पद की सीमाएं लांघते हुए एक कैदी के साथ न केवल फोन पर अश्लील बातचीत की, बल्कि रिश्ता कायम रखने के लिए उसकी मां से भी लगातार संपर्क बनाए रखा। 26 वर्षीय मेगन गिब्सन ने स्वीकार किया है कि उन्होंने ड्यूटी के दौरान कैदी को प्रतिबंधित क्षेत्रों में पहुंचने दिया और रिहाई के बाद उससे मिलने भी गईं। अब उन पर सार्वजनिक पद के दुरुपयोग का मुकदमा चल रहा है और उन्हें जेल हो सकती है।

 26 वर्षीय गिब्सन ने न केवल कैदी को उसकी पुनर्वास आवासीय इकाई में जाकर मुलाकात की, बल्कि उसे जेल की प्रतिबंधित जगहों तक भी पहुंचने की अनुमति दी और वहां रहते हुए उसके साथ यौन संबंध बनाए। इतना ही नहीं, जब उनका रिश्ता टूटने की कगार पर था, तब भी गिब्सन ने उस कैदी की मां को 900 से अधिक संदेश भेजे, ताकि रिश्ता जारी रह सके।

अब गिब्सन ने सार्वजनिक सेवा में कदाचार (misconduct in public office) का दोष स्वीकार कर लिया है और उन्हें सजा मिलने की संभावना है। उन्होंने साथ ही गांजा रखने की बात भी स्वीकार की है। द टेलीग्राफ की रिपोर्ट के अनुसार, उन्हें अगस्त में सजा सुनाई जाएगी। लीड्स क्राउन कोर्ट के न्यायाधीश ने कहा कि यह एक "गंभीर मामला" है और गिब्सन को जेल हो सकती है। फिलहाल उन्हें बिना शर्त जमानत पर रिहा कर दिया गया है, लेकिन वे निलंबित हैं और वीलस्टन जेल में अब कार्यरत नहीं हैं।

PunjabKesari

चार्जशीट के अनुसार, गिब्सन ने HM प्रिजन वीलस्टन में काम करते हुए एक कैदी के साथ "फोन के जरिए यौन संवाद" किया, जो एक "अनुचित संबंध" का हिस्सा था। गिब्सन के वकील ने कोर्ट में बताया कि वह अपने पिछले रिश्ते से उत्पन्न पोस्ट-ट्रॉमैटिक स्ट्रेस डिसऑर्डर (PTSD) से जूझ रही थीं और मानसिक स्वास्थ्य से संबंधित कई परीक्षणों से गुजर रही थीं।

गिब्सन यूनाइटेड किंगडम में हाल के वर्षों में ऐसे मामलों में शामिल होने वाली कई महिला जेल अधिकारियों में से एक हैं, जिन्हें कैदियों के साथ अवैध रिश्तों के चलते बर्खास्त किया गया है। मई में, 23 वर्षीय इसाबेल डेल पर दो कैदियों के साथ यौन संबंध बनाने और जेल में ड्रग्स पहुंचाने की साजिश रचने का आरोप लगा था। यह मामला साउथईस्ट लंदन के एक हाई-सिक्योरिटी जेल में सामने आया था।

एक अन्य महिला जेल अधिकारी टोनी कोल ने एक 28 वर्षीय कैदी के साथ अनुचित रिश्ते की बात कबूली थी, जिन्हें नॉर्थहैम्पटनशायर की एचएमपी फाइव वेल्स जेल में एक साल की सजा सुनाई गई। न्यू यॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले तीन वर्षों में यूके की कम से कम 29 महिला जेल अधिकारियों को कैदियों के साथ अनुचित संबंधों के चलते बर्खास्त किया जा चुका है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!