आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में फ्रांस भारत के साथ: रविशंकर प्रसाद नीत टीम का पेरिस दौरा संपन्न

Edited By Parveen Kumar,Updated: 28 May, 2025 01:53 AM

france stands with india in the fight against terrorism

फ्रांस ने मंगलवार को पाकिस्तान से उत्पन्न आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत के साथ एकजुटता दोहराई और इस बात पर सहमति जताई कि लोकतांत्रिक दुनिया को इस मुद्दे पर एक स्वर में बोलने की जरूरत है।

नेशनल डेस्क: फ्रांस ने मंगलवार को पाकिस्तान से उत्पन्न आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत के साथ एकजुटता दोहराई और इस बात पर सहमति जताई कि लोकतांत्रिक दुनिया को इस मुद्दे पर एक स्वर में बोलने की जरूरत है। भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद ने सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल की पेरिस की यात्रा के समापन पर यह बात कही। नौ सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल के साथ फ्रांसीसी सीनेट में भारत-फ्रांस मैत्री समूह के प्रतिनिधि भी शामिल हुए। साथ ही विदेश मामलों और रक्षा समिति के सदस्य भी भव्य लक्जमबर्ग पैलेस में शामिल हुए।

प्रसाद ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘इस भव्य भवन में सीनेट के सभी सहयोगियों के पास कहने के लिए केवल एक ही शब्द है कि हम आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत के साथ हैं।'' उन्होंने कहा, ‘‘वे इस बात पर पूरी तरह सहमत थे कि फ्रांस और भारत, बल्कि पूरे लोकतांत्रिक विश्व को पाकिस्तान से उत्पन्न और पाकिस्तान समर्थित आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में एक स्वर में बोलने की जरूरत है।" उन्होंने कहा कि प्रतिनिधिमंडल इस समर्थन से "वास्तव में अभिभूत" हुआ और उसने फ्रांसीसी सांसदों के प्रति आभार व्यक्त किया।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!