1 अगस्त से बदलेंगे ये बड़े नियम! अब सीधा आपकी जेब पर पड़ेगा असर

Edited By Updated: 28 Jul, 2025 11:26 AM

from august 1 now it will directly affect your pocket

1 अगस्त 2025 से देश में कई अहम बदलाव लागू होने जा रहे हैं, जिनका सीधा असर आपके खर्च, डिजिटल ट्रांज़ैक्शन, क्रेडिट कार्ड और रसोई के बजट पर पड़ सकता है। नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया, बैंकिंग नियामक RBI और तेल कंपनियों की ओर से आने वाले इन...

नेशनल डेस्क: 1 अगस्त 2025 से देश में कई अहम बदलाव लागू होने जा रहे हैं, जिनका सीधा असर आपके खर्च, डिजिटल ट्रांज़ैक्शन, क्रेडिट कार्ड और रसोई के बजट पर पड़ सकता है। नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया, बैंकिंग नियामक RBI और तेल कंपनियों की ओर से आने वाले इन बदलावों को जानना आपके लिए बेहद ज़रूरी है।

UPI पर आएगी नई लिमिट
1 अगस्त से UPI इस्तेमाल करने के नियमों में कई नए बदलाव लागू हो जाएँगे:
बैलेंस चेक: अब दिन में सिर्फ 50 बार ही बैलेंस चेक किया जा सकेगा।
बैंक अकाउंट लिंक: किसी एक UPI ऐप पर एक मोबाइल नंबर से जुड़े बैंक अकाउंट को दिन में केवल 25 बार तक ही देखा जा सकेगा।
AutoPay ट्रांज़ैक्शन: AutoPay ट्रांज़ैक्शन अब तीन निश्चित समय स्लॉट में ही प्रोसेस होंगे: सुबह 10 बजे से पहले, दोपहर 1 बजे से 5 बजे के बीच और रात 9:30 बजे के बाद।


SBI क्रेडिट कार्डधारकों के लिए बुरी खबर
अगर आप SBI के को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड धारक हैं, तो अगस्त से आपके फ्री इंश्योरेंस कवर में बड़ा बदलाव होने जा रहा है। SBI ने कई ELITE और PRIME कार्ड्स पर मिलने वाले एयर एक्सीडेंट इंश्योरेंस कवर को बंद करने का फैसला लिया है। पहले इन कार्ड्स पर ₹50 लाख से ₹1 करोड़ तक का इंश्योरेंस कवर मिलता था, लेकिन अब यह सुविधा खत्म कर दी जाएगी। यह बदलाव SBI-UCO, सेंट्रल बैंक, करूर वैश्य बैंक और PSB के साझेदार कार्ड्स पर लागू होगा।

LPG सिलेंडर की कीमतों में बदलाव संभव
हर महीने की तरह इस बार भी 1 अगस्त को घरेलू और कमर्शियल LPG सिलेंडर के दामों में बदलाव हो सकता है। जुलाई में कमर्शियल सिलेंडर ₹60 सस्ता हुआ था, लेकिन घरेलू LPG सिलेंडर के दाम स्थिर रहे। इस बार उम्मीद की जा रही है कि घरेलू उपभोक्ताओं को कुछ राहत मिल सकती है। अगर कीमतें घटती हैं तो यह महंगाई से जूझ रही जनता के लिए राहत की खबर हो सकती है।

CNG और PNG के दामों पर भी नज़र
तेल कंपनियाँ अक्सर महीने की पहली तारीख को CNG और PNG की कीमतों में संशोधन करती हैं। हालांकि अप्रैल से अब तक इसमें कोई बदलाव नहीं हुआ है। आखिरी बार अप्रैल में मुंबई में CNG की कीमत ₹79.50 प्रति किलो और PNG की ₹49 प्रति यूनिट कर दी गई थी। अब देखना होगा कि अगस्त में कोई बदलाव होता है या नहीं।

ATF के दाम से तय होगा हवाई किराया
एयर टर्बाइन फ्यूल (ATF) यानी विमान ईंधन की कीमतों में भी बदलाव की संभावना है। यदि ATF महंगा होता है, तो हवाई किराए बढ़ सकते हैं और सस्ता होने पर यात्रियों को राहत मिल सकती है। तेल कंपनियाँ ATF के दाम भी हर महीने की पहली तारीख को संशोधित करती हैं।

RBI की बैठक भी अगस्त में
4 अगस्त से 6 अगस्त के बीच RBI की मौद्रिक नीति समिति (MPC) की बैठक होगी, जिसमें ब्याज दरों को लेकर अहम फैसले लिए जा सकते हैं। RBI गवर्नर संजय मल्होत्रा बैठक के बाद दरों में बदलाव का एलान कर सकते हैं, जिसका असर होम लोन, कार लोन और आपकी EMI पर पड़ सकता है।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!