जानिए कौन थे गौरव तिवारी और क्यो भागता था भूतों के पीछे

Edited By Updated: 12 Jul, 2016 06:33 PM

gaurav tiwari ghosts death bihar

दिल्ली के रहने वाले पैरानॉर्मल एक्टिविटी एक्सपर्ट गौरव तिवारी की रहस्यमय तरीके से मौत हो गई है। तिवारी का शव आठ जुलाई को रहस्यमय परिस्थितियों में पाया गया था।

नई दिल्ली: दिल्ली के रहने वाले पैरानॉर्मल एक्टिविटी एक्सपर्ट गौरव तिवारी की रहस्यमय तरीके से मौत हो गई है। तिवारी का शव आठ जुलाई को रहस्यमय परिस्थितियों में पाया गया था। मामलें की जांच कर रही पुलिस ने कहा कि प्रारंभिक ऑटोप्सी रिपोर्ट के मुताबिक तिवारी की मौत के पीछे किसी गड़बड़ी की आशंका नजर नहीं आती और आत्महत्या के कारण का अभी पता लगाया जाना बाकी है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘प्रारंभिक ऑटोप्सी रिपोर्ट पुष्टि करती है कि उन्होंने आत्महत्या की है। जब उन्होंने कपड़े के एक टुकड़े का इस्तेमाल कर फांसी लगाई तो उस समय द्वारका स्थित फ्लैट में उनके माता पिता और पत्नी सहित परिवार के सभी लोग मौजूद थे।’’  एक अधिकारी ने कहा कि तिवारी के परिवार के सदस्य भूतों की गतिविधियों के बारे में बताने के उनके काम से, वह भी देर रात में यह काम करने से खुश नहीं थे । तिवारी ज्यादा पैसा भी नहीं कमा रहे थे । 
 
जानिए कौन गौरव
गौरव मूल रूप से बिहार के रहने वाले थे। वह बॉस्टन में एक कमर्शियल पायलट थे, मगर बाद में उन्होंने अपना पेशा बदल लिया। गौरव अमेरिका से प्रोफेशनल पायलट की ट्रेनिंग बीच में ही छोड़ कर भारत आ गए। यहां उन्होंने इंडियन पैरानॉर्मल सोसायटी की शुरुआत की, जिसका काम था भूतों और आत्माओं से जुड़े रहस्यों को सुलझाना। 
 
क्यों करते थे भूत-प्रेत से बात 
गौरव ने अमरीका से पैरानॉर्मल एक्‍टिविटी का कोर्स किया था। वह अलग-अलग उपकरणों से ऐसी जगहों की जांच पड़ताल करते थे जहां भूतों का साया बताया जाता था। उनके पास इस काम में मदद के लिए युवाओं की एक पूरी टीम थी। गौरव तिवारी जो काम किया करते थे वह बेहद डरवाना था।  कई बार तो उन भुतिया जगहों पर वह रात भी गुजारते थे। उन्होंने दुनिया का सबसे बड़ा हॉरर शो 'हॉन्टेड ऑस्‍ट्रेलिया' भी आयोजित किया था। फिलहाल गौरव की मौत पर कई तरह के सवाल उठने लगे हैं यह आत्महत्या थी या फिर किसी रूहानी शक्ति ने दिया इसे अंजाम।

परिवार था नाखुश
पता चला है कि भूतों से जुड़ी चीजों पर उनके करने काम से, वह भी देर रात तक उनका परिवार बिलकुल खुश नहीं था। उन्‍होंने पिछले साल ही शादी की थी और पता चला है कि मौत से एक दिन पहले ही इस मामले में उनकी अपने माता पिता से झड़प भी हुई थी।

6000 रहस्यमयी जगहों पर जा चुके हैं 
गौरव की इंडियन पैरानॉर्मल सोसायटी की वेबसाइट के अनुसार वे भुतहा बताई जाने वाली लगभग 6000 जगहों का पर जा चुके थे। जहां उन्होंने रहस्यमयी चीजों के संबंध में जांच-पड़ताल की थी। 
 
 
 
 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!