Edited By Rohini Oberoi,Updated: 19 Jan, 2026 02:19 PM

अपनी खूबसूरती और शांति के लिए मशहूर गोवा इन दिनों एक खौफनाक सनसनी की चपेट में है। पुलिस ने एक रूसी नागरिक एलेक्सी लियोनोव को गिरफ्तार किया है जिस पर दो रूसी महिलाओं की गला रेतकर हत्या करने का आरोप है लेकिन कहानी यहीं खत्म नहीं होती पूछताछ के दौरान...
Russian Girl Goa Murder Case: अपनी खूबसूरती और शांति के लिए मशहूर गोवा इन दिनों एक खौफनाक सनसनी की चपेट में है। पुलिस ने एक रूसी नागरिक एलेक्सी लियोनोव को गिरफ्तार किया है जिस पर दो रूसी महिलाओं की गला रेतकर हत्या करने का आरोप है लेकिन कहानी यहीं खत्म नहीं होती पूछताछ के दौरान आरोपी ने एक तीसरी हत्या की बात कबूल कर पुलिस के होश उड़ा दिए हैं। अब जांच इस दिशा में मुड़ गई है कि क्या एलेक्सी एक सीरियल किलर है।
एक ही तरह से किए दो मर्डर
आरोपी एलेक्सी खुद को एक फायर शो परफॉर्मर बताता है लेकिन उसका असली चेहरा तब सामने आया जब एक के बाद एक दो विदेशी कलाकारों की लाशें मिलीं।
पहली शिकार (एलेना कस्थानोवा - 37 वर्ष): 24 दिसंबर को गोवा आई यह गो-गो डांसर 9 जनवरी को अपने कमरे में मृत मिली। आरोपी ने बेरहमी से उनके हाथ रस्सी से बांधे और गला रेत दिया।
दूसरी शिकार (एलेना वानेएवा - 37 वर्ष): पेशे से बबल परफॉर्मर वानेएवा का शव मोरजिम के एक बाथरूम में मिला। उनके शरीर पर चोटों के निशान थे और गला वैसे ही काटा गया था जैसे पहली महिला का।
यह भी पढ़ें: गैर मर्दों के साथ फोन पर लंबी-लंबी बातें करती थी पत्नी, पति बोला- मैंने बहुत समझाया लेकिन फिर भी तीसरे शख्स ने...
तीसरी हत्या का सनसनीखेज दावा
एलेक्सी ने पुलिस को बताया कि उसने असम की रहने वाली एक 40 वर्षीय महिला को भी ठिकाने लगाया है। इस महिला की मौत 14 जनवरी को हुई थी जिसे पुलिस ने उस वक्त अप्राकृतिक मौत मानकर फाइल बंद कर दी थी। आरोपी का दावा है कि उसने महिला को नशा दिया और लकड़ी के डंडे से पीटकर मार डाला। अब पुलिस इस पुराने केस की फाइल दोबारा खोल रही है।
आखिर क्यों बना कातिल?
पुलिस पूछताछ में एलेक्सी ने जो कारण बताए हैं वे हैरान करने वाले और विरोधाभासी हैं। कस्थानोवा की हत्या उसने शक के चलते की जबकि वानेएवा से उसका पैसों को लेकर विवाद था। अधिकारी मान रहे हैं कि आरोपी कई बातें बढ़ा-चढ़ाकर कह रहा है लेकिन हत्या का तरीका (गला काटना) उसके सीरियल किलर होने की पुष्टि करता है।
यह भी पढ़ें: शर्मनाक! शारीरिक संबंध बनाओ, अगर छोटे भाई को बचाना चाहती हो तो, दोष दूर करने के नाम पर मामे ने अपनी सगी भांजी को...
गोवा की साख पर सवाल
इस घटना ने पर्यटकों की सुरक्षा और बिना पहचान के रह रहे विदेशी नागरिकों की निगरानी पर बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं। गोवा जैसे अंतरराष्ट्रीय पर्यटन स्थल पर विदेशी नागरिकों की सुरक्षा अब चिंता का विषय है। रूसी दूतावास को दोनों मृत महिलाओं के बारे में जानकारी दे दी गई है और शवों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। फिलहाल पुलिस ने वह धारदार हथियार बरामद कर लिया है जिससे हत्याएं की गईं थी।