Edited By Parveen Kumar,Updated: 28 Sep, 2025 12:16 AM

भारतीय सेना की उत्तरी कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ (जीओसी-इन-सी) लेफ्टिनेंट जनरल प्रतीक शर्मा ने आज लद्दाख के उपराज्यपाल कविंदर गुप्ता से मुलाकात की। इस मुलाकात में लेह की मौजूदा स्थिति और क्षेत्रीय सुरक्षा परिदृश्य पर गंभीर चर्चा हुई।
नेशनल डेस्क: भारतीय सेना की उत्तरी कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ (जीओसी-इन-सी) लेफ्टिनेंट जनरल प्रतीक शर्मा ने आज लद्दाख के उपराज्यपाल कविंदर गुप्ता से मुलाकात की। इस मुलाकात में लेह की मौजूदा स्थिति और क्षेत्रीय सुरक्षा परिदृश्य पर गंभीर चर्चा हुई।
समग्र सुरक्षा और समन्वय पर जोर
बैठक के दौरान उभरती चुनौतियों, शांति एवं स्थिरता बनाए रखने की रणनीति और नागरिक प्रशासन व सशस्त्र बलों के बीच बेहतर समन्वय की आवश्यकता पर विस्तार से विचार-विमर्श किया गया। साथ ही किसी भी आकस्मिक स्थिति से निपटने के लिए तैयारी और तालमेल के महत्व पर भी बल दिया गया।
उपराज्यपाल और सेना की प्रतिबद्धता
उपराज्यपाल ने सीमाओं की सुरक्षा और स्थानीय नागरिकों की रक्षा सुनिश्चित करने में सेना की अहम भूमिका की सराहना की। वहीं जीओसी-इन-सी ने भी केंद्र शासित प्रदेश की सुरक्षा और अखंडता को लेकर सेना की पूर्ण प्रतिबद्धता दोहराई।
वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी
इस अहम बैठक में उत्तरी सेना कमांडर, जीओसी 14 कोर, मेजर जनरल दलबीर सिंह (एमजीजीएस उत्तरी कमान) और कर्नल विकास वशिष्ठ (उत्तरी सेना कमांडर के उप सैन्य सलाहकार) भी मौजूद रहे।
बड़ा सवाल…
क्या यह हाई-लेवल मीटिंग सीमा पर किसी नए खतरे के संकेत हैं? या फिर यह सिर्फ नियमित रणनीतिक समीक्षा का हिस्सा थी?