Edited By Ashutosh Chaubey,Updated: 27 Jul, 2025 11:08 AM

अगर आप भी निवेश का कोई सुरक्षित और फायदेमंद जरिया ढूंढ रहे हैं, तो पोस्ट ऑफिस की Recurring Deposit Scheme आपके लिए एक बेहतरीन मौका हो सकता है। इस सरकारी स्कीम में आप रोज सिर्फ ₹333 की बचत से 10 साल में ₹17 लाख तक का फंड तैयार कर सकते हैं। निवेश पर...
नेशनल डेस्क: अगर आप भी निवेश का कोई सुरक्षित और फायदेमंद जरिया ढूंढ रहे हैं, तो पोस्ट ऑफिस की Recurring Deposit Scheme आपके लिए एक बेहतरीन मौका हो सकता है। इस सरकारी स्कीम में आप रोज सिर्फ ₹333 की बचत से 10 साल में ₹17 लाख तक का फंड तैयार कर सकते हैं। निवेश पर रिटर्न भी शानदार मिलता है और सिक्योरिटी की गारंटी खुद सरकार देती है। आइए सरल भाषा में समझते हैं इस योजना की पूरी जानकारी।
क्या है पोस्ट ऑफिस RD स्कीम?
पोस्ट ऑफिस की रिकरिंग डिपॉजिट (RD) स्कीम एक छोटी बचत योजना (Small Saving Scheme) है, जिसमें हर महीने तय राशि जमा करनी होती है और एक निश्चित समय बाद निवेशक को ब्याज के साथ पूरा पैसा वापस मिलता है। खास बात यह है कि इस स्कीम में निवेश की शुरुआत महज ₹100 प्रति माह से की जा सकती है और अधिकतम सीमा तय नहीं है।
ब्याज दर और मैच्योरिटी का गणित
इस योजना में फिलहाल 6.7% सालाना ब्याज दर मिल रही है, जो तिमाही आधार पर सरकार द्वारा संशोधित की जाती है। मैच्योरिटी अवधि 5 साल की होती है। यानी अगर आप लगातार 5 साल तक इस योजना में निवेश करते हैं, तो आपको निवेश पर निश्चित ब्याज के साथ अच्छा रिटर्न मिलेगा। आप चाहें तो इस योजना को 5 साल के बाद और 5 साल यानी कुल 10 साल तक बढ़ा सकते हैं।
रोजाना ₹333 की बचत से कैसे मिलेगा ₹17 लाख?
अब बात करते हैं उस कैलकुलेशन की जो इस योजना को खास बनाती है। अगर आप हर रोज सिर्फ ₹333 बचाते हैं तो यह मासिक रूप से ₹10,000 का निवेश बनता है।
-
5 साल में कुल निवेश = ₹6,00,000
-
6.7% की दर से ब्याज = ₹1,13,000
-
5 साल में कुल रिटर्न = ₹7,13,000
अगर आप इस स्कीम को 5 साल और बढ़ाते हैं यानी कुल 10 साल तक ₹10,000 प्रति माह निवेश करते हैं, तो:
-
कुल निवेश = ₹12,00,000
-
ब्याज से कमाई = ₹5,08,546
-
10 साल बाद कुल फंड = ₹17,08,546
कम निवेश, फिर भी शानदार रिटर्न
यदि आप ₹10,000 नहीं बल्कि ₹5,000 प्रति माह का निवेश करते हैं और उसे 10 साल तक जारी रखते हैं, तो भी आप अच्छा फंड बना सकते हैं।
इस तरह कम आय वाले लोग भी इस स्कीम के जरिए अच्छी सेविंग कर सकते हैं।
खाता खोलने की प्रक्रिया और पात्रता
-
कोई भी भारतीय नागरिक इस स्कीम में खाता खोल सकता है।
-
न्यूनतम उम्र 10 वर्ष है।
-
नाबालिग बच्चों के नाम से माता-पिता खाता खोल सकते हैं।
-
18 साल की उम्र पूरी होने पर नया केवाईसी और खाता ओपनिंग फॉर्म भरना होगा।
-
खाता किसी भी नजदीकी पोस्ट ऑफिस में या मोबाइल बैंकिंग से खोला जा सकता है।
डिपॉजिट की तारीख़ से जुड़ा नियम
-
यदि खाता किसी महीने की 15 तारीख से पहले खोला जाता है, तो हर माह की 15 तारीख तक अगला डिपॉजिट करना होता है।
-
अगर खाता 16 तारीख या उसके बाद खोला गया है, तो हर माह 16 तारीख से अंतिम कार्यदिवस तक डिपॉजिट की अनुमति होती है।
मिलती है लोन की सुविधा भी
पोस्ट ऑफिस RD स्कीम में निवेशकों को लोन की सुविधा भी दी जाती है। यदि अकाउंट एक साल से ज्यादा समय से चालू है, तो कुल जमा राशि का 50% तक लोन लिया जा सकता है। इस लोन पर मात्र 2% अतिरिक्त ब्याज लिया जाता है।
प्रीमैच्योर क्लोजर और नॉमिनी सुविधा
-
यदि निवेशक चाहे तो 3 साल बाद खाता बंद कर सकता है।
-
किसी आकस्मिक स्थिति में, जैसे निवेशक की मृत्यु होने पर नॉमिनी खाता क्लेम कर सकता है और चाहे तो इसे आगे भी चला सकता है।
क्यों है यह स्कीम खास?