भारत की विदेश नीति का लक्ष्य अडाणी को और अमीर बनाना? संसद में गतिरोध के लिए सरकार जिम्मेदार: कांग्रेस

Edited By rajesh kumar,Updated: 14 Mar, 2023 03:58 PM

government responsible for deadlock in parliament congress

कांग्रेस ने मंगलवार को आरोप लगाया कि सरकार अडाणी समूह से जुड़े मामले पर संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) गठित करने की मांग उठाने नहीं दे रही है जिस कारण संसद में लगातार गतिरोध बना हुआ है।

नेशनल डेस्क: कांग्रेस ने मंगलवार को आरोप लगाया कि सरकार अडाणी समूह से जुड़े मामले पर संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) गठित करने की मांग उठाने नहीं दे रही है जिस कारण संसद में लगातार गतिरोध बना हुआ है। पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने अडाणी समूह के मामले को लेकर सरकार पर कुछ सवाल खड़े किए और आरोप लगाया कि इस सरकार की विदेश नीति का लक्ष्य अडाणी समूह को फायदा पहुंचाना है। उन्होंने एक वीडियो में कहा, ‘‘क्या भारत की विदेश नीति का लक्ष्य अडाणी जी को और अमीर बनाने का है?

पिछले नौ वर्षों से मोदी जी ने देश को भ्रम में रखा है और अडाणी जी को अपने साथ विश्व भ्रमण में रखा है।'' कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही दिन भर के लिए स्थगित होने के बाद सरकार पर प्रहार किया। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘मोदी सरकार संयुक्त विपक्ष को प्रधानमंत्री से जुड़े अडाणी महाघोटाले के लिए जेपीसी की मांग रखने तक की इज़ाजत नहीं दे रही है। इसका परिणाम है कि संसद में लगातार गतिरोध बना हुआ है। यही एकमात्र मुद्दा है। बाकी जो हो रहा है वह प्रधानमंत्री और उनके सहयोगियों द्वारा ध्यान भटकाने के लिए किया जा रहा है।''

'अंबानी-अडानी बहाना, सिर्फ मोदी है निशाना'
कांग्रेस के आरोपों को लेकर पलटवार करते हुए केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा, ‘‘अडाणी ने स्पष्ट कर दिया है कि उन्हें पहली सफलता (कांग्रेस सरकार के मुख्यमंत्री) चिमनभाई पटेल के समय मिली थी...दूसरी सफलता उन्हें राजीव गांधी के समय मिली।'' उन्होंने कहा, ‘‘अंबानी-अडानी बहाना है, सिर्फ नरेंद्र मोदी को गाली देना है।''

सिंह ने कहा कि कांग्रेस की 10 साल की सरकार ‘घोटालों में घिरी रही' तो प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व वाली सरकार उम्मीदों में घिरी रही है। कांग्रेस सांसदों ने अडाणी समूह के मामले की जांच के लिए जेपीसी के गठन की मांग करते हुए संसद परिसर में प्रदर्शन किया। हाथों में तख्तियां लिए इन सांसदों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की।

Related Story

Trending Topics

India

Australia

41/0

6.1

Australia are 41 for 0 with 43.5 overs left

RR 6.72
img title img title

Everyday news at your fingertips

Try the premium service

Subscribe Now!