Swiggy पर ऑर्डर करने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी, करना होगा ये काम तो तुरंत होगी डिलीवरी

Edited By Updated: 06 Sep, 2024 05:16 PM

great news for those who order on swiggy

ऑनलाइन आपूर्ति मंच स्विगी ने शुक्रवार को कहा कि उसने उद्योग में पहली बार ‘इनकॉग्निटो' मोड सुविधा शुरू की है, जिससे उपयोगकर्ता भोजन और अन्य जरूरी सामान का ऑर्डर गोपनीय ढंग से दे सकते हैं।

नेशनल डेस्क : ऑनलाइन आपूर्ति मंच स्विगी ने शुक्रवार को कहा कि उसने उद्योग में पहली बार ‘इनकॉग्निटो' मोड सुविधा शुरू की है, जिससे उपयोगकर्ता भोजन और अन्य जरूरी सामान का ऑर्डर गोपनीय ढंग से दे सकते हैं। इनकॉग्निटो इंटरनेट ब्राउजर का एक खास स्वरूप है जिसका इस्तेमाल करने पर उपयोगकर्ता की सर्च हिस्ट्री दर्ज नहीं होती है और इस मोड में की गई गतिविधियां सामान्य ब्राउजर में नहीं दिखाई देती हैं।

स्विगी ने बयान में कहा कि उसके मंच पर इनकॉग्निटो मोड को सक्रिय कर उपयोगकर्ता गोपनीय रूप से खरीदारी कर सकता है और उसका ऑर्डर ऐप की हिस्ट्री में भी नहीं दिखाई देगा। यह सुविधा स्विगी के फूड और इंस्टामार्ट दोनों खंडों पर उपलब्ध कराई गई है। स्विगी ने कहा कि गुप्त मोड गोपनीय खरीदारी के लिए भी आदर्श है क्योंकि यह सुविधा सुनिश्चित करती है कि ऐसे ऑर्डर निजी रहें ताकि उपयोगकर्ताओं की पसंद दूसरों को दिखाई न दे।

स्विगी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (खानपान बाजार) रोहित कपूर ने कहा, ‘‘हमारा जीवन भले ही सामाजिक होता जा रहा है, लेकिन हम अब भी ऐसी कई चीजें हैं जिन्हें निजी रखना पसंद करते हैं और इनकॉग्निटो मोड इसी जरूरत को पूरा करता है।'' कंपनी ने कहा कि यह सुविधा फिलहाल उसके 10 प्रतिशत उपयोगकर्ताओं के लिए ही उपलब्ध कराई गई है लेकिन आने वाले दिनों में यह सभी उपयोगकर्ताओं के लिए शुरू कर दी जाएगी।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!