Guinness World Record : अब तक नहीं बने ये 6 रिकॉर्ड, आप भी बना सकते हैं, देखिए लिस्ट

Edited By Updated: 12 Sep, 2025 07:49 PM

guinness world record 6 unclaimed records you can break list

दुनियाभर के अजीबोगरीब रिकॉर्ड्स को दर्ज करने वाली संस्था गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स (GWR) इस साल अपनी 70वीं सालगिरह मना रही है। इस मौके पर GWR ने कुछ ऐसे रोचक और अनोखे कारनामों की सूची जारी की है, जिनमें अब तक कोई रिकॉर्ड नहीं बना है। यानी, अगर आप कुछ...

नई दिल्ली: दुनियाभर के अजीबोगरीब रिकॉर्ड्स को दर्ज करने वाली संस्था गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स (GWR) इस साल अपनी 70वीं सालगिरह मना रही है। इस मौके पर GWR ने कुछ ऐसे रोचक और अनोखे कारनामों की सूची जारी की है, जिनमें अब तक कोई रिकॉर्ड नहीं बना है। यानी, अगर आप कुछ हटके करना चाहते हैं, तो आपके पास अब भी मौका है। गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के प्रधान संपादक क्रेग ग्लेनडे ने कहा कि ये रिकॉर्ड "कोई भी बना सकता है", और वो अगली पीढ़ी के रिकॉर्ड धारकों का स्वागत करने को उत्साहित हैं।

अब तक नहीं बने ये रिकॉर्ड-

- 1 मिनट में सबसे ज़्यादा बार वूपी कुशन (hawa bhara cushion) पर बैठना

- 10 मीटर की दूरी तक स्टाम्प को सबसे कम समय में उड़ाना

- सबसे लंबी दूरी से बोतल को पलटकर (bottle flip) सीधा खड़ा करना

- 30 सेकंड में सबसे ज़्यादा हाई-फाइव करना

- 400 मीटर की बोरा दौड़ (sack race) सबसे तेज़ समय में पूरी करना

- साइकिल से एवरेस्ट की ऊँचाई जितना चढ़ाव सबसे कम समय में पूरा करना

गिनीज बुक की शुरुआत कैसे हुई?

1950 के दशक में आयरलैंड के काउंटी वेक्सफोर्ड में एक शूटिंग पार्टी के दौरान पक्षियों पर बहस छिड़ी "यूरोप में सबसे तेज दौड़ने वाला पक्षी कौन है?" उस समय गिनीज ब्रुअरी के प्रबंध निदेशक सर ह्यूग बीवर भी वहीं थे। जब किसी किताब में इसका जवाब नहीं मिला, तो उन्होंने सोचा कि ऐसी बहसों के समाधान के लिए एक रिकॉर्ड बुक बनाई जानी चाहिए। फिर उन्होंने लंदन की फ्लीट स्ट्रीट से कुछ शोधकर्ताओं को जुटाया और इसी तरह 27 अगस्त 1955 को गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स का पहला संस्करण प्रकाशित हुआ।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!