मिजोरम में भारी बारिश ने मचाई तबाही, चौथे दिन भी बंद रहे स्कूल... अब तक 5 लोगों की मौत

Edited By Harman Kaur,Updated: 03 Jun, 2025 11:27 AM

heavy rains wreaked havoc schools remained closed for the fourth day

मिजोरम की राजधानी आइजोल में भारी बारिश के कारण स्कूल मंगलवार को चौथे दिन भी बंद रहे। वहीं राज्य के विभिन्न हिस्सों में बारिश के कारण भूस्खलन हुआ और चट्टान गिरने की घटनाएं हुईं।

नेशनल डेस्क: मिजोरम की राजधानी आइजोल में भारी बारिश के कारण स्कूल मंगलवार को चौथे दिन भी बंद रहे। वहीं राज्य के विभिन्न हिस्सों में बारिश के कारण भूस्खलन हुआ और चट्टान गिरने की घटनाएं हुईं।

आइजोल के उपायुक्त और जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अध्यक्ष लालहरियातपुइया द्वारा जारी एक अधिसूचना में कहा गया है कि आइजोल जिले के सभी स्कूलों को छात्रों की सुरक्षा के लिए 3 जून को बंद रखने की सलाह दी जाती है। आइजोल में मंगलवार सुबह भारी बारिश हुई। इससे पहले 29, 30 मई और दो जून को तीन दिन बारिश के कारण राज्य भर के सभी स्कूल बंद कर दिए गए थे।
PunjabKesari
अब तक पांच लोगों की मौत
मिजोरम में भारी बारिश के कारण आए भूस्खलन, बाढ़ और अन्य आपदाओं ने अब तक म्यांमा के तीन शरणार्थियों सहित पांच लोगों की जान ले ली है। मिजोरम में 24 मई से लगातार बारिश हो रही है और 30 मई से भारी बारिश हो रही है, जिससे कई स्थानों पर भारी तबाही मची हुई है। राज्य आपदा प्रबंधन एवं पुनर्वास विभाग के अनुसार भूस्खलन के कारण 190 स्थानों पर अंतर-राज्यीय, अंतर-स्थानीय सड़कें और राजमार्ग अवरुद्ध हो गए हैं, बारिश के कारण आई बाढ़ और दरारों की वजह से 200 से अधिक परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है तथा वर्तमान मानसून में 190 से अधिक घर ढह गए हैं या क्षतिग्रस्त हो गए हैं।

आने वाले 5 दिनों में हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान
भारत मौसम विभाग (आईएमडी) की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि पिछले 3 दिन में आइजोल जिले में 253.7 मिमी बारिश हुई, इसके बाद खवज़ावल जिले में 248.33 मिमी और सियाहा जिले में इसी अवधि के दौरान 241.5 मिमी बारिश हुई। रिपोर्ट में कहा गया है कि आने वाले पांच दिनों में हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!