Edited By Parveen Kumar,Updated: 30 Dec, 2025 09:50 PM

उत्तर प्रदेश के माध्यमिक स्कूलों के छात्रों और शिक्षकों के लिए बड़ी खबर है। नए शैक्षणिक सत्र को लेकर अवकाश तालिका जारी कर दी गई है, जिसमें त्योहारों, गर्मी की छुट्टियों और बोर्ड परीक्षा से जुड़े अहम विवरण शामिल हैं। इस कैलेंडर के मुताबिक पढ़ाई और...
नेशनल डेस्क: उत्तर प्रदेश के माध्यमिक स्कूलों के छात्रों और शिक्षकों के लिए बड़ी खबर है। नए शैक्षणिक सत्र को लेकर अवकाश तालिका जारी कर दी गई है, जिसमें त्योहारों, गर्मी की छुट्टियों और बोर्ड परीक्षा से जुड़े अहम विवरण शामिल हैं। इस कैलेंडर के मुताबिक पढ़ाई और छुट्टियों का पूरा खाका तय कर दिया गया है।
सबसे पहला अवकाश कब?
अवकाश तालिका के अनुसार इस सत्र का पहला अवकाश 3 जनवरी को रहेगा। यह छुट्टी हजरत अली के जन्मदिन के अवसर पर घोषित की गई है, जिससे साल की शुरुआत ही अवकाश के साथ होगी।
होली और दिवाली की छुट्टियों का शेड्यूल
छात्रों को होली के मौके पर 2 और 4 मार्च को अवकाश मिलेगा। वहीं, दिवाली के दौरान स्कूल 8, 9 और 11 नवंबर को बंद रहेंगे। त्योहारों के इन अवकाशों को देखते हुए छात्रों को पढ़ाई के बीच राहत मिलने वाली है।
कुल कितने दिन छुट्टी?
माध्यमिक विद्यालयों के इस शैक्षणिक कैलेंडर में कुल 112 दिन अवकाश और ग्रीष्म अवकाश के रूप में शामिल किए गए हैं। इसके अलावा नियमित पढ़ाई और कार्यदिवसों का संतुलन भी तय किया गया है।
बोर्ड परीक्षा और पढ़ाई के दिन
इस बार बोर्ड परीक्षा 15 दिनों तक आयोजित की जाएगी। पूरे शैक्षणिक सत्र में 238 दिन पढ़ाई और कार्य के लिए निर्धारित किए गए हैं, ताकि पाठ्यक्रम समय पर पूरा कराया जा सके।